इंदौर से भोपाल तक बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, डॉक्टर का लिवर पहुंचेगा राजधानी
Advertisement

इंदौर से भोपाल तक बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, डॉक्टर का लिवर पहुंचेगा राजधानी

इंदौर में 23 माह बाद एक बार फिर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इंदौर का 40वां ग्रीन कॉरिडोर है. अंगदान के क्षेत्र में इंदौर लगातार इतिहास रच रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

अंशुल मुकाती/इंदौर: इंदौर में 23 माह बाद एक बार फिर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इंदौर का 40वां ग्रीन कॉरिडोर है. अंगदान के क्षेत्र में इंदौर लगातार इतिहास रच रहा है. इस बार 52 वर्षीय डॉक्टर संगीता पाटिल की वजह से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उनका लिवर भोपाल भेजा जाएगा. 

दरअसल, संगीता पाटिल को एक्सीडेंट होने के बाद उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया था. संगीता पाटिल की दोनों किडनी, लिवर, स्किन और आंखें डोनेट की गई हैं. एक किडनी इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल में ही लगाई जाएगी तो वहीं दूसरी किडनी इंदौर के सीएचएल हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजी जाएगी. 

IRCTC का स्पेशल ऑफरः रिटायर्ड जवानों को फ्लाइट बुकिंग में मिलेगी सुविधा, अभी जानें यहां

संगीता के लिवर को भोपाल के निजी हॉस्पिटल तक भेजा जाएगा. इंदौर से भोपाल तक पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है. ग्रीन कॉरिडोर के लिए इंदौर, देवास, सीहोर और भोपाल के एसपी को भी अलर्ट पर रखा गया है. भोपाल जाते समय एंबुलेंस के आगे फॉलो वाहन मौजूद रहेगा और किसी भी टोल टैक्स पर गाड़ी नहीं रोकी जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news