mp news-विदिशा के जिला कलेक्टर और एसपी आम आदमी बन कर बाइक पर निकल पड़े. दोनों ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का निरिक्षण किया, साथ ही कलेक्टर ने दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को लेकर बड़ा आदेश दिया है.
- madhya pradesh news-मध्य प्रदेश के विदिशा में इस समय सड़क की, ट्रैफिक मैनेजमेंट की और सेफ्टी को लेकर हालत बहुत खस्ता है. इस समस्या के बारे में कई शिकायतें मिलने पर जिले के डीएम (Collector) रोशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी दोनों एक साथ बाइक पर सवार होकर निकल पड़े. दोनों ने शहर के ट्रैफिक व्यवस्था के निरीक्षण के लिए और सेफ्टी इंतजामों का जायजा भी लिया. लोगो को तो पता ही नहीं लगा कि ये शहर के डीएम और पुलिस अधीक्षक है.
- कई जगहों का किया निरीक्षण
दोनों अफसरों ने बाइक पर अपने सफर की शुरआत पुलिस स्टेशन से की. दोनों ने शहर के कई इलाकों का निरिक्षण किया जैसे डंडा पुरा, बड़ा बाजार, तिलक चौक, माधव गंज, रेलवे स्टेशन, पुराना जिला अस्पताल रोड और नीमताल. निरीक्षण के दौरान अफसरों ने देखा कि कई जगह दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे 10 फीट तक अतिक्रमण कर रखा है. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.
- शिकायतों पर लिया एक्शन
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि हमने आज टीम के माध्यम से बाइक पर सवार होकर विदिशा में पेट्रोलिंग की थी. उन्होंने कुछ जगह पैदल जाकर भी जायजा लिया. यहां ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने की लगातार शिकायत मिल रही थी. उन्होंने कहा कि प्रशासन इसे सुधारने का पूरा प्रयास कर रही है, ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो. साथ में ये भी कहा कि रेलवे स्टेशन से जो लोग बाहर जाते हैं उनको लेकर एक खास प्लान भी तैयार किया जा रहा है.
ट्रैफिक सुधारने के लिए खास प्लान
विदिशा के जिला कलेक्टर और एसपी ने स्पष्ट किया है कि शहर में ट्रैफिक को सुधारने के लिए हम एक खास योजना की तैयारी कर रहे है. इस पूरे शहर में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार हो रहा है. डीएम का ये भी कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा और सड़कों पर अव्यवस्थित गाड़ियों की पार्किंग को नियंत्रित किया जाएगा. कलेक्टर और एसपी ने शहरवासियों से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अतिक्रमण न करें.