5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस पर घर में ही उठे सवाल! दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह ने कही बड़ी बात
Advertisement

5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस पर घर में ही उठे सवाल! दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह ने कही बड़ी बात

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी में निराशा है और यही वजह है कि अब पार्टी के भीतर से ही नतीजों को लेकर सवाल उठने लगे हैं. 

5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस पर घर में ही उठे सवाल! दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह ने कही बड़ी बात

प्रमोद शर्मा/भोपालः पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद पार्टी के भीतर ही इस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी पांच राज्यों में पार्टी की हार पर निराशा जाहिर की है और कहा है कि जनता का विश्वास हासिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को जमीन पर उतरना होगा.

क्या कहा जयवर्धन सिंह ने
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि हमें काफी अफसोस है. अब कांग्रेस को जमीनी स्तर पर खासकर कार्यकर्ता और नेताओं को जमीन पर उतरकर काम करने का समय आ गया है. जनता का विश्वास जीतना होगा. जयवर्धन सिंह ने पंजाब में पार्टी के फैसले पर भी सवाल उठाए और कहा कि चुन्नी को चुनने में देरी कर दी यदि थोड़ा समय पहले चन्नी को दिया होता तो चन्नी सरकार बना लेते!

बता दें कि 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को ही घोषित हुए हैं. इन नतीजों में 4 राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है. पांचों राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. 

उत्तर प्रदेश में जहां कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली. वहीं गोवा में 11 सीटों से संतोष करना पड़ा. मणिपुर में कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली. उत्तराखंड में जहां कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद थी, वहां भी पार्टी महज 19 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. पंजाब में तो कांग्रेस का बुरा हाल हुआ और वह सत्ता से बाहर हो गई और सिर्फ 18 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. 

Trending news