'छोटा पाकिस्तान' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सीएम ने कही सख्त एक्शन की बात
Advertisement

'छोटा पाकिस्तान' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सीएम ने कही सख्त एक्शन की बात

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. जिसके बाद सीएम बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मैं इस बारे में एसपी से बात करूंगा और मामले की जांच के निर्देश दिए जाएंगे." 

'छोटा पाकिस्तान' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सीएम ने कही सख्त एक्शन की बात

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कर्नाटक के मैसूर जिले के नंनजानगुड तालुक के कावालांदे गांव का बताया जा रहा है. इस वीडियो में बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान लोगों ने नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर का नारा भी लगाया. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि कुछ युवक कह रहे हैं कि उनका गांव छोटा पाकिस्तान है. वीडियो में मौके पर कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो ईद के मौके का है. जिसमें लोग नमाज अदा करने के बाद सड़क किनारे खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में इसी भीड़ को दिखाया गया है. वीडियो शूट करने वाले कुछ युवा कह रहे हैं कि "ये भी है पाकिस्तान, छोटा. कावालांदे बोले तो छोटा पाकिस्तान, ठीक है."

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. जिसके बाद सीएम बोम्मई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मैं इस बारे में एसपी से बात करूंगा और मामले की जांच के निर्देश दिए जाएंगे." 

बता दें कि कर्नाटक में बीते दिनों हुए हिजाब विवाद की गूंज पूरे देश में सुनाई दी थी. यह मामला कोर्ट पहुंचा था, जहां कोर्ट ने स्कूल कॉलेज में हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी. 

Trending news