Betul Borewell Accident: बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू 3 दिन से जारी, 10 फीट लंबी सुरंग बनाने में आ रही ये अड़चनें
Advertisement

Betul Borewell Accident: बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू 3 दिन से जारी, 10 फीट लंबी सुरंग बनाने में आ रही ये अड़चनें

Betul Borewell Update: बैतूल में मासूम तन्मय की सांसे बचाने की जद्दोजहद लगातार 60 घंटों से जारी है. 6 तारीख से बोरवेल में गिरा हुआ है मासूम तन्मय. मौके पर NDERF, SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी है. ज़ी मीडिया की टीम भी मौके पर लगातार बनी हुई है. 

 

Betul Borewell Accident: बोरवेल में गिरे मासूम का रेस्क्यू 3 दिन से जारी, 10 फीट लंबी सुरंग बनाने में आ रही ये अड़चनें

Betul Borewell Incident Update: बैतूल जिले के मांडवी गांव में मंगलवार शाम को आठ साल का बच्चा तन्मय गिरा हुआ है. उसे बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तन्मय को बचाने के लिए हर संभव कवायद की जा रही है. बताया जा रहा है कि जमीन से लगातार पानी निकल रहा है. इसके साथ ही विशाल चट्टानें भी हैं. इसके कारण बचाव दल को खुदाई करने में काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है और परेशानी भी हो रही है.  

तन्मय मंगलवार शाम को बोरवेल में गिरा था. उसे बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरआरएफ की टीम लगातार जुटी हुई है. टीम करीब 10 फीट लंबी सुरंग बनाने में लगी है. गुरुवार दोपहर से शुक्रवार सुबह तक की स्थिति पर नजर डालें तो करीब तीन फीट खुदाई की जा चुकी है. मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक चार से पांच घंटे में काम पूरा होने की संभावना है. पानी के रिसाव और चट्टानों के कारण काम धीरे हो पा रहा है. काम बेहद सावधानी से किया जा रहा है.

अपडेट
ताजा अपडेट के मुताबिक रेस्क्यू के दौरान बोरवेल की मिट्टी धंस गई है. टनल बनाने के दौरान बोरवेल की मिट्टी धंसी है. टनल बनाने का काम ड्रिल मशीन की जगह अब मैनुअल किया जा रहा है. 11 फिट टनल को बनाने का काम 3 फिट बाकी है. ये जानकारी बैतूल के कलेक्टर ने दी. ZEEMPCG से चर्चा में बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने कहा बोरवेल के पास 44 फिट गहरे गड्ढे से टनल बनाया जा रहा है. बोरवेल की तरफ टनल बनाने के दौरान बोरवेल की मिट्टी धंसी है, जिसके बाद ड्रिल मशीन की जगह अब मैनुअल सुंरग बनाने का काम किया जा रहा है. कलेक्टर बोले बोरवेल में तन्मय 39 फिट पर फंसा है. 11 फिट बनने वाली टनल 8 फिट बन चुकी है. आगे छेनी ओर हथोड़े से टनल बनाई जा रही है. रेस्क्यू को 65 घण्टे से ज्यादा वक्त हो चुका है

Trending news