Mobile Number Update: सिम बदलने के बाद आधार कार्ड से मोबाइल नंबर करना चाहते हैं अपडेट तो यहां करें क्लिक
Advertisement

Mobile Number Update: सिम बदलने के बाद आधार कार्ड से मोबाइल नंबर करना चाहते हैं अपडेट तो यहां करें क्लिक

अगर आप इस चीज की तलाश में हैं कि अपने आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें तो आइए हम आपको बताते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Aadhar Card Mobile Number Update: ये बात तो आप जानते ही होंगे कि आज के समय में आधार कार्ड कितना जरूरी डॉक्यूमेंट है. आधार कार्ड के बिना आज कोई काम नहीं हो सकता है. आधार कार्ड सभी सरकारी कामों में जरूरी होता है. साथ ही अगर आप बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं तो वहां भी आपको अपना आधार कार्ड देना होगा. आजकल आधार कार्ड डॉक्यूमेंट सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसलिए मोबाइल फोन नंबर को भी आधार कार्ड से लिंक किया जाता है. जिससे आपको कई जरूरी चीजों की जानकारी मिलती है. हालांकि, अगर किसी कारण से आपका मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो ऐसे में आप अपना सिम बदल लेते हैं और अब आप इस चीज की तलाश में हैं कि अपने आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें तो आइए हम आपको बताते हैं.

PM Kisan Yojana: इस दिन आने वाली है 11वीं किस्त, कृषि मंत्री ने दी जानकारी

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर अपडेट करने के 2 तरीके है. पहला तरीका ये है कि आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर जाना होगा और वहां जाकर आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं. हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ समय लगता है और आधार कार्ड केंद्र पर लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है. वहीं दूसरा तरीका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आप अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर घर बैठे ऑनलाइन अपडेट भी कर सकते हैं.

कैसे करें आधार कार्ड से मोबाइल नंबर अपडेट?

-आधार कार्ड से मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
-अब होम पेज पर वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे.
-इस पेज पर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
-लॉगइन करने के बाद सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा और इस ओटीपी कोड को दर्ज करें.
-ओटीपी कोड डालने के बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको आधार सर्विसेज न्यू एनरोलमेंट और अपडेट आधार का विकल्प देखने को मिलेगा.
-इसके बाद अपडेट आधार पर क्लिक करें. आपको नाम, निवास, आधार नंबर अपडेट जैसे कई विकल्प मिलेंगे.
-आपको मोबाइल नंबर अपडेट करना है, इसलिए आप मोबाइल नंबर अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करें.
-फिर नंबर और कैप्चा कोड डालें.
-इसके बाद आपको एक ओटीपी कोड भेजा जाएगा और ओटीपी डालने के बाद उसे वेरीफाई कर लें.
-वेरीफाई  करने के बाद सेब के विकल्प पर क्लिक करें.
-आप अपनी स्क्रीन पर अपनी अपॉइंटमेंट आईडी देखेंगे.
-इसके बाद बुक अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इस स्टेप के बाद आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर अपना स्लॉट बुक करें.

 

-अब फिर से आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
-होम पेज में "गैट आधार" सेक्‍शन पर जाएं और फिर "आधार रिप्रिन्‍ट ऑप्शन" पर क्लिक करें.
-आधार नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर भरें और उसके बाद सिक्‍योरिटी कोड टाइप करें.
-बॉक्स पर "माय मोबाइल नंबर नॉट रजिस्‍टर्ड" विकल्प पर टिक करें और अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें.
-जब ये स्टेप्स पूरे हो जाएं तो सेंड ओटीपी कोड पर क्लिक करें. 
-फिर ओटीपी कोड दर्ज करें और "नियम और शर्तें" पर क्लिक करें.
-फिर आधार कार्ड अपडेट करने की फीस 50 रुपये का भुगतान करें.
-ये पेमेंट आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और वॉलेट से कर सकते हैं.
-जब आप भुगतान करेंगे, तो आपको रसीद मिल जाएगी.
-अब इस रसीद पर एसआरएन नंबर दिखाई देगा.
-अब आप आधार रीप्रिंट ऑर्डर स्टेटस को ट्रैक कर पाएंगे.

Trending news