गीता जयंती पर मध्य प्रदेश में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 हजार आचार्यों ने एक साथ किया पाठ
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2553546

गीता जयंती पर मध्य प्रदेश में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 हजार आचार्यों ने एक साथ किया पाठ

Gita Jayanti: गीता जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में एक साथ 5 हजार से ज्यादा आचार्यों ने गीता पाठ किया. इस दौरान सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे.   

गीता जयंती पर मध्य प्रदेश में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 हजार आचार्यों ने एक साथ किया पाठ

Madhya Pradesh News: गीता जयंती के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. यहां सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में 5 हजार से ज्यादा आचार्यों ने गीता का पाठ किया. पाठ के बाद के बाद गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से सीएम मोहन यादव को सर्टिफिकेट भी सौंपा गया. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पहली बार एक साथ 5 हजार आचार्यों ने गीता के तीसरे अध्याय 'कर्म योग' का सस्वर पाठ किया. 

सीएम मोहन यादव ने कहा- आज का मंच साधु संतों की मौजूदगी में स्वर्ग जैसा लग रहा है. भगवान कृष्ण के मुंह से निकला एक एक शब्द गीता के रूप में मिला. हमारा धर्म सनातन सस्कृति की तरफ ले जाता है. आज हमने बहनों के खाते में बड़ी राशि डालने का काम किया. आज सरकार के दो बड़े कार्यक्रम शुरू हो रहे हैं. जनकल्याण पर्व गांव गांव में मनाया जाएगा. एक एक हितग्राहियों के घर घर जाएंगे. हितग्राहियों को जनकल्याण योजनाओं से जोड़ने का काम होगा.

ये भी पढ़ें- कलयुग में सिर्फ सियाराम बाबा ही कर सकते थे ये 5 चमत्कार

भगवान ने सभी ग्रंथों का निचोड़ गीता में दिया: सीएम मोहन
सीएम मोहन ने कहा कि भगवान ने सभी ग्रंथों का निचोड़ गीताजी में दिया. इंटरनेट पर सबसे ज्यादा गीताजी को सर्च किया जाता है. दुनियाभर के लोग गीताजी को जानना और पढ़ना चाहते हैं. सीएम ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है. जनहित योजनाओं को लागू किया जा रहा है. इस पावन मौके पर जनकल्याण योजना की शुरुआत की गई. जनकल्याण पर्व और जनकल्याण अभियान आज से शुरू हुआ. 

7000 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल 
मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि सरकार का एक वर्ष पूरा हुआ. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है. मध्य प्रदेश की धरती से गीता जयंती पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. 7000 से अधिक प्रतिभागियों में से 3721 आचार्य और बटुक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. गीता के तृतीय अध्याय कर्मयोग का सस्वर का पाठ किया गया.  छोटे बच्चे भी इस ऐतिहासिक गीता पाठ का हिस्सा बने.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news