एमपी के इस सरकारी अस्पताल में मिलेगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा, जानिए कितना आएगा खर्च
Advertisement

एमपी के इस सरकारी अस्पताल में मिलेगी किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा, जानिए कितना आएगा खर्च

भोपाल का हमीदिया अस्पताल पहला ऐसा सरकारी अस्पताल होगा जहां किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग जो प्राइवेट अस्पतालों का खर्चा नहीं उठा सकते, अब आसानी से किडनी ट्रांसप्लांट करा सकेंगे.

हमीदिया अस्पताल

प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी का हमीदिया अस्पताल पहला ऐसा सरकारी अस्पताल होगा जहां किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग जो प्राइवेट अस्पतालों का खर्चा नहीं उठा सकते, अब आसानी से किडनी ट्रांसप्लांट करा सकेंगे.

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पहले ट्रांसप्लांट के लिए डोनर और रिसीवर की काउंसलिंग की जा रही है. उनकी 30 तरह की जांचें शुरू हो गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त को इस अस्पताल में पहला ट्रांसप्लांट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-MP के कॉलेजों में लागू हुई नई शिक्षा नीति, 6 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन, जानिए क्यों है खास?

बता दें कि प्राइवेट अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का कुल खर्च 3 से 5 रुपये आता है. वहीं हमीदिया अस्पताल में इसका कुल खर्च ढाई लाख रुपये तक होगा. अब तक हमीदिया अस्पताल में ट्रांसप्लांट के लिए 18 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. 

Watch LIVE TV-

Trending news