Assembly Election Result 2022: चार राज्यों में BJP का शानदार प्रदर्शन, पंजाब में सूपड़ा साफ करने जा रही आप
Advertisement

Assembly Election Result 2022: चार राज्यों में BJP का शानदार प्रदर्शन, पंजाब में सूपड़ा साफ करने जा रही आप

Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव 2022 के लिए वोटों की गिनती आज (गुरुवार को) सुबह 8 बजे से जारी है. विधान सभा चुनाव का पल-पल का अपडेट यहां जानिए.

Assembly Election Result 2022: चार राज्यों में BJP का शानदार प्रदर्शन, पंजाब में सूपड़ा साफ करने जा रही आप
LIVE Blog
10 March 2022
16:25 PM

भगत सिंह के गांव पहुंचे भगवंत मान 

AAP की ओर से पंजाब के मुख्यमंत्री फेस के उम्मीदवार सरदार भगवंत सिंह मान आज शहीद भगत सिंह जी के राष्ट्रीय गांव खटकर कलां पहुंचे हैं.

15:55 PM

CM योगी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा के लखनऊ कार्यालय में CM योगी आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 

14:14 PM

यूपी के मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं कैंट की जनता का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी वजह से हम कैंट में प्रचंड बहुमत से जीत रहें और मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने जाति, धर्म और पार्टी लाइन को तोड़कर बीजेपी को अपनाया है. ये मोदी जी की मेहनत का परिणाम है.

14:13 PM

मणिपुर में बीजेपी 22, कांग्रेस 2, एनपीपी 6, एनपीएफ 6 और निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे हैं.

14:13 PM

गोवा में बीजेपी 19, कांग्रेस 12, MGP 3, आप 2 और निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे हैं.

14:12 PM

पंजाब में आप 90, कांग्रेस 17, अकाली दल 7, बीजेपी 2 और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे चल रहा है.

14:12 PM

उत्तर प्रदेश में बीजेपी 261, सपा 137, बीएसपी 2, कांग्रेस 1 और निर्दलीय उम्मीदवार 2 सीटों पर आगे हैं.

14:07 PM

उत्तराखंड में बीजेपी 46, कांग्रेस 20, बीएसपी 1 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

13:44 PM

चार राज्यों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार को) शाम बीजेपी मुख्यालय जाएंगे और बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

13:29 PM

आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपने घर से पार्टी दफ्तर के लिए निकल चुके हैं.

13:02 PM

मणिपुर की हिंगांग विधान सभा सीट से मुख्यमंत्री और बीजेपी के उम्मीदवार एन बीरेन सिंह जीत गए हैं.

12:54 PM

गोवा की सांकेलिम सीट से मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मेश संगलानी को हरा दिया है.

12:53 PM

गोवा के रुझानों में भी बीजेपी बहुमत के करीब है. गोवा में बीजेपी 18, कांग्रेस 12, MGP 4, आप 2 और निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

12:50 PM

मणिपुर के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. मणिपुर में बीजेपी 22, कांग्रेस 3, एनपीपी 6, एनपीएफ 6 और निर्दलीय उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे हैं.

12:49 PM

पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है. पंजाब में आप 91, कांग्रेस 17, अकाली दल 6, बीजेपी 2 और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है.

12:47 PM

यूपी के रुझानों में बीजेपी बहुमत से काफी आगे निकल गई है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी 268, सपा 126, बीएसपी 3, कांग्रेस 3 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे हैं.

12:08 PM

उत्तराखंड में बीजेपी 41, कांग्रेस 26, बीएसपी 1 और निर्दलीय उम्मीदवार 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

12:00 PM

यूपी के रुझानों में बीजेपी के आगे होने के बाद राजधानी लखनऊ में जश्न शुरू हो गया है. बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर के बाहर यूपी में का बा? यूपी में बाबा नारा लगा रहे हैं.

11:55 AM

पंजाब के रुझानों में आम आदमी पार्टी को भारी बढ़त मिलने के बाद दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

11:53 AM

उत्तर प्रदेश के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी 263, सपा 126, बीएसपी 7, कांग्रेस 6 और निर्दलीय उम्मीदवार एक सीट पर आगे है.

11:51 AM

मणिपुर में भी बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. मणिपुर में बीजेपी 25, कांग्रेस 11, एनपीपी 11, एनपीएफ 6 और निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

11:50 AM

गोवा में बीजेपी 18, कांग्रेस 12, MGP 4, आप 2 और निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

11:49 AM

पंजाब में आप 89, कांग्रेस 16, अकाली दल 7, बीजेपी 4 और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे चल रहा है.

 

11:47 AM

उत्तराखंड में बीजेपी 46, कांग्रेस 21, बीएसपी 2 और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है.

11:03 AM

बीजेपी के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री पार्टी दफ्तर पहुंचने लगे हैं. शाम तक पीएम मोदी के भी बीजेपी दफ्तर पहुंचने की संभावना है.

10:57 AM

यूपी में सीतापुर की हरगांव विधान सभा से सपा प्रत्याशी रामहेत भारती मतगणना केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. हरगांव विधान सभा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राही आगे चल रहे हैं.

10:53 AM

5 राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव के रुझानों पर मुंबई के बीजेपी के नेता मोहित कंबोज भारतीय ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर तंज कसा है. मोहित कंबोज भारतीय ने ट्वीट करके संजय राउत से पूछा कि संजय राउत जोश कैसा है!

10:52 AM

मणिपुर में भी बीजेपी आगे है. मणिपुर में बीजेपी 25, कांग्रेस 12, एनपीपी 10, एनपीएफ 6 और निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे हैं.

 

10:51 AM

उत्तराखंड के रुझानों में बीजेपी को बढ़त है. उत्तराखंड में बीजेपी 45, कांग्रेस 21, बीएसपी 2 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे हैं.

10:50 AM

यूपी के रुझानों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी 270, सपा 103, बीएसपी 8, कांग्रेस 6 और निर्दलीय उम्मीदवार 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

10:49 AM

पंजाब में आप 89, कांग्रेस 13, अकाली दल 9, बीजेपी 5 और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है.

10:46 AM

गोवा में बीजेपी 18, कांग्रेस 13, MGP 5, आप 1 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे हैं.

10:39 AM

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंच गए हैं.

10:36 AM

असम की माजुली विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भी बीजेपी आगे चल रही है. माजुली सीट पर रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार 9 हजार 173 वोटों से आगे है.

10:34 AM

मणिपुर के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. मणिपुर में बीजेपी 23, कांग्रेस 13, एनपीपी 12, एनपीएफ 6 और निर्दलीय उम्मीदवार 6 सीटों पर आगे हैं.

10:27 AM

यूपी के रुझानों में बीजेपी 263, सपा 101, बीएसपी 5 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.

10:22 AM

उत्तराखंड के रुझानों में बीजेपी आगे है. उत्तराखंड में बीजेपी 43, कांग्रेस 23, बीएसपी 2 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

10:22 AM

पंजाब में आप 88, कांग्रेस 13, अकाली दल 10 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे है.

10:19 AM

गोवा में बीजेपी फिर से आगे हो गई है. गोवा में बीजेपी 18, कांग्रेस 13, MGP 4, आप 1 और निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

10:18 AM

मणिपुर में बीजेपी 23, कांग्रेस 14, एनपीपी 11, एनपीएफ 5 और निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे हैं.

10:14 AM

पंजाब के रुझानों में आप को दो-तिहाई बहुमत मिल गया है. पंजाब में आप 86, कांग्रेस 17, अकाली दल 9 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे है.

10:03 AM

यूपी के रुझानों में बीजेपी 255, सपा 100, बीएसपी 5 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है. (यूपी विधान सभा चुनाव के ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें..)

09:58 AM

गोवा में कांग्रेस ने गेम पलट दिया है. गोवा में बीजेपी 15, कांग्रेस 16, MGP 4, आप 1 और निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

09:54 AM

यूपी के रुझानों में बीजेपी ने भारी बढ़त बना ली है. यूपी में बीजेपी 230, सपा 100, बीएसपी 5 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है.

09:51 AM

मणिपुर में बीजेपी 22, कांग्रेस 15, एनपीपी 9, एनपीएफ 6 और निर्दलीय उम्मीदवार 8 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

09:48 AM

पंजाब के रुझानों में आप को बहुमत मिल गया है. पंजाब में आप 79, कांग्रेस 20, अकाली दल 11 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है.

09:37 AM

उत्तराखंड के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत पा लिया है. उत्तराखंड में बीजेपी 41, कांग्रेस 19 और निर्दलीय उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे हैं.

09:35 AM

उत्तराखंड में बीजेपी आगे चल रही है. उत्तराखंड में बीजेपी 32, कांग्रेस 19 और निर्दलीय उम्मीदवार 2 सीटों पर आगे हैं.

09:31 AM

मणिपुर में बीजेपी 25, कांग्रेस 14, एनपीपी 12, एनपीएफ 4 और निर्दलीय उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे हैं.

09:27 AM

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. यूपी में बीजेपी 215, सपा 97, बीएसपी 7 और कांग्रेस 4 पर आगे है.

09:25 AM

गोवा में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला दिख रहा है. गोवा में बीजेपी 15, कांग्रेस 14, MGP 7 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे हैं.

09:23 AM

पंजाब में सभी 117 विधान सभा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. पंजाब में आप 52, कांग्रेस 37, अकाली दल 21 और बीजेपी 7 आगे है.

09:15 AM

उत्तराखंड में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. उत्तराखंड में बीजेपी 30, कांग्रेस 23 और निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

09:12 AM

मणिपुर में बीजेपी आगे है. मणिपुर में बीजेपी 15, कांग्रेस 10, एनपीएफ 2, एनपीपी 8 और निर्दलीय उम्मीदवार 3 सीटों पर आगे है.

09:04 AM

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली है. रुझानों में आप 48, कांग्रेस 39, अकाली दल 18 और बीजोपी 5 सीटों पर आगे है.

08:59 AM

गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. गोवा में कांग्रेस 16, बीजेपी 15, MGP 6 और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है.

08:57 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब गुरुद्वारे में पूजा की. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, 'कोई एग्जिट पोल नहीं जो वास्तविक पोल है वो आएगा. जो भी जीत का दावा कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए.'

08:51 AM

मणिपुर में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. मणिपुर में बीजेपी 14, कांग्रेस 7, एनपीएफ 2, एनपीपी 2 और निर्दलीय उम्मीदवार 2 सीटों पर आगे हैं.

08:49 AM

पंजाब में कांग्रेस और आप में टक्कर दिख रही है. रुझानों में आप 40, कांग्रेस 27, अकाली दल 12 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे है.

08:48 AM

यूपी में बीजेपी आगे चल रही है. 203 सीटों के रुझान सामने आने के बाद बीजेपी 125 और सपा 75 सीटों पर आगे है. वहीं 2 सीटों पर बीएसपी और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है.

08:43 AM

मणिपुर में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. मणिपुर में बीजेपी 14 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे है.

08:40 AM

मणिपुर के रुझानों में उलटफेर हो गया है. मणिपुर में बीजेपी आगे हो गई है. मणिपुर में बीजेपी 8 और कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है.

08:38 AM

मणिपुर के रुझान भी आने शुरू हो गए हैं. मणिपुर में बीजेपी 3 और कांग्रेस 5 पर बढ़त बनाए हुए है.

 

08:37 AM

गोवा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे हो गई है. कांग्रेस 17, बीजेपी 14 और MGP गठबंधन 4 सीटों पर आगे है.

08:34 AM

वहीं पंजाब में शुरुआती रुझानों में आप आगे है. पंजाब में अभी तक 63 सीटों के रुझान सामने आए हैं. पंजाब में कांग्रेस 20, आप 34 और अकाली दल 8 सीटों पर आगे है.

08:32 AM

गोवा में 26 सीटों के रुझान आ चुके हैं. गोवा में बीजेपी 14 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे है. वहीं MGP गठबंधन 2 सीटों पर आगे चल रहा है.

08:29 AM

रुझानों में बीजेपी ने शतक पूरा कर लिया है. बीजेपी अभी 101 सीटों पर और सपा 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

08:19 AM

शुरुआती रुझानों में कौन आगे?

शुरुआती रुझानों में यूपी, उत्तराखंड और गोवा में बीजेपी आगे है. वहीं पंजाब में कांग्रेस के पक्ष में शुरुआती रुझान हैं.

08:13 AM

यूपी में बीजेपी आगे

उत्तर प्रदेश में वोटिंग शुरू होने के बाद रुझान आने शुरू हो गए हैं. यूपी में बीजेपी आगे दिख रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 55 सीटों पर आगे है तो सपा 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

07:57 AM

वोटों की गिनती हुई शुरू

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधान सभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है.

07:27 AM

BJP का 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा

यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किए गए कार्य अभूतपूर्व हैं जिसका परिणाम है कि जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. परिणाम जब आएंगे तो साफ हो जाएगा कि हम 300 के पार सीटें ला रहे हैं.

07:19 AM

मतगणना स्थल पहुंचे पार्टियों के एजेंट

यूपी के वाराणसी के डीएम ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर विभिन्न पार्टियों के एजेंट पहुंच रहे हैं. पोस्टल बैलेट आज सुबह 8 बजे से खोले जाएंगे, इसके बाद काउंटिंग शुरू की जाएगी. शाम तक मतगणना प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. वाराणसी कमिश्नरी क्षेत्र में धारा 144 लागू है.

07:17 AM

7 चरणों में हुआ विधान सभा चुनाव

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में सात चरणों में विधान सभा चुनाव संपन्न हुआ है. विधान सभा चुनाव का पहला चरण 10 फरवरी और आखिरी चरण 7 मार्च को था.

07:15 AM

मतगणना स्थल पर होगा कोरोना गाइडलाइंस का पालन

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में काउंटिंग के समय मतगणना स्थल पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा.

07:12 AM

पांच राज्यों में 50 हजार से ज्यादा अधिकारी हैं तैनात

जिन पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हुए थे, वहां मतगणना के लिए 50,000 से ज्यादा अधिकारियों को तैनात किया गया है.

07:08 AM

सुबह 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधान सभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज (गुरुवार को) सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग होगी.

Trending news