LIVE: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दी धर्मांतरण विरोधी बिल को मंजूरी, 10 साल तक की सजा का प्रावधान
Advertisement
trendingNow12538566

LIVE: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दी धर्मांतरण विरोधी बिल को मंजूरी, 10 साल तक की सजा का प्रावधान

Breaking news Live Updates 01 December: देश दुनिया की तमाम खबरों को जानने के लिए आप चलते रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ....

LIVE: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दी धर्मांतरण विरोधी बिल को मंजूरी, 10 साल तक की सजा का प्रावधान
LIVE Blog
01 December 2024
16:36 PM

बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर कांग्रेस नेता का बयान

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा, "कांग्रेस का मानना है कि बहुसंख्यक वर्ग को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. यह संबंधित सरकारों का संवैधानिक कर्तव्य है कि वे अपने देश में अल्पसंख्यकों की रक्षा करें. अगर कोई सरकार इसमें विफल होती है, तो वह अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन नहीं कर रही है."

14:30 PM

Nadda on Congess: कांग्रेस पर बरसे नड्डा

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए रविवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व में देश बदल चुका है लेकिन विपक्षी दलों का ‘विपक्ष का दर्जा’ अब तक नहीं बदला. नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हैं. उन्होंने विश्व एड्स दिवस पर इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान कहा,‘‘मैं आज राजनीति नहीं करना चाहता हूं लेकिन कई लोग बोलते हैं कि देश में कुछ भी नहीं बदला है. मैं उन्हें बस इतना बोलता हूं कि तुम्हारा स्टेटस (दर्जा) नहीं बदला, बाकी सब बदल गया है. तुम विपक्ष के विपक्ष में ही रहे और ऐसे रहोगे, तो आगे भी ऐसे ही रहोगे.'

14:15 PM

Hasina attack case:  हसीना पर हमला मामला

बांग्लादेश में ढाका उच्च न्यायालय ने रविवार को निचली अदालत के फैसले को रद्द करते हुए 2004 में अवामी लीग की नेता शेख हसीना की रैली में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान और पूर्व राज्य मंत्री लुत्फोज्जमां बाबर सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया। अटॉर्नी जनरल कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया और तारिक रहमान सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया.’ रहमान (57) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं.

13:40 PM

Manipur: Last rites of 12 Kuki-Zo tribals on Dec 5: कुकी-जो समुदाय के 12 मृतकों का अंतिम संस्कार पांच दिसंबर को

मणिपुर के जिरीबाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मुठभेड़ में मारे गए 10 लोगों सहित कुकी-जो समुदाय के 12 मृतकों का अंतिम संस्कार 5 दिसंबर को चुराचांदपुर जिले में किया जाएगा. ‘इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) ने शनिवार को आपात बैठक की जिसके बाद यह घोषणा की गई. इससे पहले, आईटीएलएफ ने निर्णय लिया था कि कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार तब तक नहीं किया जाएगा जब तक कि उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उनके परिवारों को नहीं सौंप दी जाती.

13:10 PM

Imposter Caught: गुजरात न्यूज़ जालसाज गिरफ्तार 

गुजरात के पोरबंदर शहर में पुलिस ने खुद को सैनिक के रूप में पेश करने वाले एक 30 वर्षीय जालसाज को गिरफ्तार किया है. वह कथित तौर पर लोगों को धोखा देने के इरादे से सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा था. उन्होंने बताया कि राजकोट जिले के शापर वेरावल निवासी आरोपी संजय डोडिया को शनिवार को पोरबंदर शहर के कमला बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. कमला बाग पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सेना में नहीं होने के बावजूद आरोपी सैनिक की वर्दी पहना था ताकि लोगों को ऐसा लगे कि वह सेना का जवान है.

12:44 PM

India Reaffirms Commitment to End HIV/AIDS public theat : देश में एड्स से जुड़ी मौतों में 79 फीसद की कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने वर्ष 2030 तक एड्स के खात्मे के सतत विकास लक्ष्य के प्रति भारत की तेज प्रगति का ब्योरा देते हुए रविवार को बताया कि देश में एड्स से जुड़ी मौतों में 79 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि इस बीमारी के नये मामले 44 फीसद घटे हैं. नड्डा ने विश्व एड्स दिवस पर इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में सरकारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश में फिलहाल करीब 17.30 लाख लोग एड्स के साथ जी रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्ष 2030 तक एड्स को जड़ से मिटाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र का सतत विकास लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है.

12:20 PM

kashmir weather: कश्मीर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया

कश्मीर के कई इलाकों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जबकि एक दिन पहले हुई ताजा बर्फबारी के बाद घाटी में कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे चला गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, “घने कोहरे के कारण श्रीनगर और कश्मीर के कुछ अन्य स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से नीचे पहुंच गई.” अधिकारी ने बताया कि खराब दृश्यता के कारण वाहन चालकों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा. शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी के कारण घाटी में कई स्थानों पर बीती रात तापमान शून्य से नीचे चला गया. अधिक ऊंचाई पर स्थित श्रीनगर वायु स्टेशन घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां पारा शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारा शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी के प्रवेशद्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तथा कुपवाड़ा में न्यूनतम पारा शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. विभाग ने कहा कि दो दिसंबर से दो दिन तक ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि चार से सात दिसंबर तक मौसम के आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है, जिसके बाद आठ दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

12:00 PM

Mohan Bhagwat: कम से कम 3 बच्चे क्यों पैदा कीजिए

मोहन भागवत ने कहा कि जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए. हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी। इसमें यह भी कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए.

11:30 AM

देश को 1 करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए... बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

हिंदू सनातन एकता यात्रा पूरी करने के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को इंदौर पहुंचे. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश को AI के बाद अब HI (हिंदू इंटेलेक्चुअल) की जरूरत है. जिसके लिए एक करोड़ कट्टर हिंदुओं की जरूरत है.

11:02 AM

Anti-conversion law Rajasthan: धर्मांतरण विरोधी बिल को मंजूरी

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में धर्मांतरण विरोधी बिल को मंजूरी दे दी है. विधानसभा के अगले सत्र में बिल पेश किया जाएगा... धर्मांतरण करवाने पर 1 से 5 साल तक की सजा दी जा सकती है... अगर नाबालिग का धर्मांतरण किया गया तो सजा 3 से 10 साल तक की होगी... धर्म परिवर्तन के लिए नए नियम बनेंगे... धर्म परिवर्तन से पहले इलाके के कलेक्टर को 60 दिन पहले सूचना देनी होगी... 

 

10:30 AM

Video: Flights struggle to land in Chennai as cyclone Fengal brings heavy winds: चेन्नई में पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया

-चेन्नई में बड़ा हादसा होने से बचा
-क्रैश होने से बची इंडिगो की फ्लाइट
-तूफान से हवा में डगमगाई फ्लाइट
-लैंडिंग के दौरान लड़खड़ाई फ्लाइट
-पायलट की समझदारी से टला हादसा

10:05 AM

Hindu explotisation in Bangladesh : बांग्लादेश में हिंदुओं से बर्बरता जारी

अंतिम संस्कार पर भी कट्टरपंथियों की शर्त.
अंतिम संस्कार के लिए अल्लाह-हू-अकबर कहना होगा.
हिंदुओं को सड़क पर सजा दी जा रही है.
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को जलाया जा रहा है.
हिंदुओं को जिंदा जलाने की तकरीर हो रही है.
इस्कॉन के भक्तों को जान से मारने की धमकी.
हिंदुओं के घर, दुकानें जला रहे इस्लामी कट्टरपंथी.

10:00 AM

Hindu Priest Arrested In Bangladesh ISKCON world wide prayers: भगवान कृष्ण से प्रार्थना

बांग्लादेश के चटगांव में इस्कॉन से जुड़े एक और धर्मगुरु श्याम दास प्रभु को गिरफ्तार किए जाने के बाद इस्कॉन के कर्ता धर्ता नाराज हैं. बांग्लादेशी मंदिरों में तोड़फोड़ और इस्कॉन के लोगों की गिरफ्तारी के बीच आज इस्कॉन ने दुनियाभर के मंदिरों में एक साथ भगवान कृष्ण से रक्षा करने की गुहार लगाई है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news