Gujarat Exit Poll 2022 Live: गुजरात में BJP का डंका, AAP और कांग्रेस का बुरा हाल
Advertisement

Gujarat Exit Poll 2022 Live: गुजरात में BJP का डंका, AAP और कांग्रेस का बुरा हाल

Gujarat Election Exit Poll Result: ZEE NEWS के लिए ये EXIT POLL BARC ने किया है, जिसमें गुजरात के 182 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से सवाल किए गए हैं. ध्यान रहे, ये चुनाव के नतीजे नहीं हैं, ये EXIT POLL के नतीजे हैं, जो दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों की ओर संकेत करते हैं. ध्यान रहे कि EXIT POLL में (+/-) 5 प्रतिशत Margin Of Error की गुंजाइश है.

गुजरात चुनाव 2022 EXIT POLL
LIVE Blog

Gujarat Assembly Election Exit Poll Result: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए हुई आज वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. गुजरात में बीजेपी अभी तक के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 7वीं बार सरकार बनाने जा रही है. यहां भारतीय जनता पार्टी के सीटों की संख्या इस बार 125 तक जा सकती है. वहीं, कांग्रेस को 45 से 60 सीटें मिल सकती हैं. सबसे बड़ा धक्का आम आदमी पार्टी को मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के आंकड़ों में अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा 0 से 4 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं. 

गुजरात में दूसरे चरण में कुल 833 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में गुजरात की 93 सीटों पर आज वोटिंग हुई. दूसरे चरण में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी सभी 93 पर लड़ रही है. वहीं कांग्रेस 90 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा दो सीटों पर कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी ने ताल ठोका है. अन्य दलों की बात करें तो मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा के 44 कैंडिडेट और भारतीय ट्राइबल पार्टी के 12 कैंडिडेट मैदान में हैं. बीते एक दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हुआ था जिसमें 89 सीटों 63.31 फीसदी वोटिंग हुई थी. गुजरात चुनाव 2022 के EXIT POLL के बारे में यहां जानिए.

कैसा था 2017 का परिणाम?

पिछले विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की 93 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी के खाते में 51 सीटें आई थीं. जबकि कांग्रेस के खाते में 39 सीटें गई थीं. इसके अलावा तीन सीटें निर्दलीय कैंडिडेट्स के पाले में गई थीं.

05 December 2022
20:20 PM

Gujarat Assembly Election Exit Poll: गुजरात में किसे कितनी सीटें?
- बीजेपी को 110-125 सीट
- कांग्रेस को 45-60 सीट
- आप को 1-5 सीट
- अन्य को 0-4 सीट

20:18 PM

Gujarat Assembly Election Exit Poll: मध्य गुजरात में किसे कितनी सीटें?
- बीजेपी को 43 सीट
- कांग्रेस को 14 सीट
- आप को 1 सीट
- अन्य को 3 सीट

20:18 PM

Gujarat Assembly Election Exit Poll: मध्य गुजरात में कैसा रहा वोट शेयर?
- बीजेपी को 52 परसेंट
- कांग्रेस को 42 परसेंट
- आप को 3 परसेंट
- अन्य को 3 परसेंट

20:12 PM

Gujarat Assembly Election Exit Poll: दक्षिण गुजरात की 35 में किसे कितनी सीटें?
- बीजेपी को 24 सीट
- कांग्रेस को 6 सीट
- आप को 4 सीट
- अन्य को 1 सीट

20:12 PM

Gujarat Assembly Election Exit Poll: दक्षिण गुजरात में कैसा रहा वोट शेयर?
- बीजेपी को 52 परसेंट
- कांग्रेस को 35 परसेंट
- आप को 12 परसेंट
- अन्य को 1 परसेंट

20:09 PM

Gujarat Assembly Election Exit Poll: उत्तर गुजरात में किसे कितनी सीटें?
- बीजेपी को 18 सीट
- कांग्रेस को 14 सीट
- आप को 0 सीट
- अन्य को 0 सीट

19:12 PM

'गुजरात में होगी बीजेपी की ऐतिहासिक जीत'

एग्जिट पोल पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री CM जयराम ठाकुर ने कहा कि गुजरात एक तरफा चुनाव है. वहां दूसरी पार्टियां काफी पीछे हैं. कांग्रेस बहुत नीचे आएगी और आम आदमी पार्टी अपने कुछ वोट लेगी, मगर उसके बाद भी दोनों पार्टियां बहुत पीछे रह जाएंगी. वहां भाजपा की ऐतिहासिक जीत होने वाली है.

17:51 PM

गुजरात में वोटिंग मशीनों को किया गया सील

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. वोटिंग के खत्म होने के बाद अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT मशीनों को सील कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, यहां दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक करीब 58.68 फीदसी वोटिंग हुई है.

17:31 PM

किन मुद्दों के आधार पर हुई वोटिंग?
गुजरात विधानसभा चुनावों में इस बार कई मुद्दे चर्चा में रहे. इसमें बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, सरकारी नौकरी, महंगाई, किसान, ओबीसी रिजर्वेशन, अल्पसंख्यक, मोरबी हादसा, ड्रग तस्करी, आवारा पशु, और ध्रुवीकरण शामिल हैं.

17:29 PM

सबसे ज्यादा रैली किसने की?
गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा 32 रैलियां कीं. उनके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने 30 रैलियों में हिस्सा लिया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने 29 रैलियां कीं. उनके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 और राहुल गांधी ने 2 रैली की.

17:22 PM

क्या है अभी गुजरात विधानसभा की स्थिति?

वर्तमान में गुजरात विधानसभा में बीजेपी के पास 111 सीटें, कांग्रेस के पास 62 सीटें और अन्य के साथ 9 सीटें हैं. साल 2017 के चुनावों के परिणामों के बाद बीजेपी को 99 सीटें, कांग्रेस को 77 सीटें और अन्य के खाते में 6 सीटें गई थीं.

16:50 PM

गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म

गुजरात विधानसभा चुनावों में दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है. अब कुछ ही देर में प्रदेश के नतीजों का एग्जिट पोल आपके सामने होगा.

16:36 PM

गुजरात का सबसे सटीक एग्जिट पोल

Trending news