Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर इंडिया का वॉर पावर, अर्जुन, प्रचंड, आकाश मिसाइल के साथ दिखी भारत की ताकत
Advertisement

Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर इंडिया का वॉर पावर, अर्जुन, प्रचंड, आकाश मिसाइल के साथ दिखी भारत की ताकत

Republic Day Parade Live: हिंदुस्तान आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहा है. आज कर्तव्यपथ पर हमारा देश अपने शौर्य का प्रदर्शन करेगा. रिपब्लिक डे का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

Republic Day 2023: कर्तव्य पथ पर इंडिया का वॉर पावर, अर्जुन, प्रचंड, आकाश मिसाइल के साथ दिखी भारत की ताकत
LIVE Blog

January 26 Republic Day Live Updates: भारत (India) आज 26 जनवरी (26 January) को अपना 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह इस बार कई मायनों में अलग है. पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड कर्तव्य पथ से गुजरेगी. पहले इसे राजपथ के नाम से जाना जाता था. पहली बार ऐसा होगा कि परेड देखने के लिए सबसे पहली कतार में VVIP नहीं होंगे. इस बार पहली कतार में रिक्शा चालक, कर्तव्य पथ को बनाने वाले मजदूर और उनके रिश्तेदार बैठेंगे, जिन्हें श्रमजीवी का नाम दिया गया है. गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार अग्निवीर शामिल होंगे. कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी पद संभालने के बाद पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की सलामी लेंगी.

बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी हैं. मिस्र का 120 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता भी परेड में शामिल होगा. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने, आपसी गर्मजोशी, दोस्ती और सद्भावना के तौर पर राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है. पहली बार 21 तोपों की सलामी 105 एमएम की स्वदेशी गन से दी जाएगी. परेड में आखिरी बार नौसेना का IL-38 विमान नजर आएगा. फ्लाई पास्ट में रफाल, ALH, सुखोई जैसे 44 विमान शामिल होंगे.

26 January 2023
12:46 PM
12:29 PM
12:09 PM
11:59 AM
11:38 AM
11:24 AM
11:07 AM
11:04 AM
10:56 AM
10:54 AM
10:45 AM

गणतंत्र दिवस परेड हुई शुरू

कर्तव्य पथ पर परेड शुरू हो गई है. भारत की राष्ट्रपति मुर्मू को सलामी दी जा रही है. आज कर्तव्य पथ पर सेना का शौर्य दिखाई दे रहा है.

10:36 AM

कर्तव्य पथ पर फहराया गया तिरंगा

गणतंत्र दिवस के मौके पर आज कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया गया. पहली बार स्वदेशी 105 फील्ड गन से सलामी दी गई.

10:06 AM

पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन

गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से पहले पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां शहीदों को नमन किया.

09:48 AM

नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे PM मोदी

गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से पहले पीएम मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल जाएंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

09:18 AM

कर्तव्य पथ पर मार्च करेगी मिस्र की सैन्य टुकड़ी

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी नई दिल्‍ली में आज गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि हैं. गणतंत्र दिवस की परेड में मिस्र की एक सैन्य टुकड़ी भी शामिल होगी.

08:23 AM

PM मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.'

08:01 AM

गणतंत्र दिवस पर सबसे बड़ा ड्रोन शो

गणतंत्र दिवस पर आज सबसे बड़ा ड्रोन शो होगा. इसमें 3,500 स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. आज को आसमान इन ड्रोन से रोशन होगा.

07:31 AM

नौसेना का IL-38 परेड के लिए भरेगा अपनी आखिरी उड़ान

नौसेना का जासूसी विमान आईएल-38 विमान आज गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आखिरी उड़ान भरेगा. समुद्री टोही विमान IL-38 ने चार दशकों से ज्यादा समय तक समुद्री सेना की सेवा की.

07:02 AM

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आज सुरक्षा चाक-चौबंद

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आज सुरक्षा चाक-चौबंद है. भारी वाहनों की एंट्री पर रोक है. CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है.

06:26 AM

गणतंत्र दिवस पर फ्री मेट्रो सेवा

दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने जा रहे लोगों के लिए फ्री मेट्रो सेवा होगी. 8 बजे तक टिकट या Invitation दिखाकर फ्री टिकट ले सकते हैं.

06:03 AM

देश आज मना रहा 74वां गणतंत्र दिवस

भारत आज (26 जनवरी को) 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज कर्तव्य पथ पर देश की ताकत की झलक दिखेगी. कर्तव्य पथ पर परेड निकाली जाएगी.

Trending news