Live Breaking News: अतीक अहमद की पेशी के दौरान दिखे 7 संदिग्ध, तलाश में जुटी पुलिस
Advertisement

Live Breaking News: अतीक अहमद की पेशी के दौरान दिखे 7 संदिग्ध, तलाश में जुटी पुलिस

Breaking News Latest Update of 14 April: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का ताजा अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

Live Breaking News: अतीक अहमद की पेशी के दौरान दिखे 7 संदिग्ध, तलाश में जुटी पुलिस
LIVE Blog
14 April 2023
14:13 PM

अतीक की पेशी के दौरान दिखे 7 संदिग्ध

अतीक अहमद की पेशी के दौरान गुरुवार को कोर्ट परिसर में 7 संदिग्ध दिखे. उनकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

14:13 PM

अतीक की पेशी के दौरान दिखे 7 संदिग्ध

अतीक अहमद की पेशी के दौरान गुरुवार को कोर्ट परिसर में 7 संदिग्ध दिखे. उनकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

13:07 PM

अतीक-अशरफ से पूछताछ करने पहुंची STF

प्रयागराज के धूमनगंज थाने STF की टीम पहुंच गई है. एसटीएफ अतीक और अशरफ से पूछताछ करेगी.

12:34 PM

असद के जनाजे में नहीं शामिल होगा अतीक

बेटे असद के जनाजे में अतीक अहमद शामिल नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस इसकी इजाजत नहीं देगी.

12:09 PM

पूछताछ के दौरान फिर रोया अतीक

उमेश हत्याकांड मामले में पुलिस की पूछताछ के दौरान फिर से अतीक अहमद रो पड़ा. अतीक ने कहा कि सब मेरी गलती है. हम मिट्टी में मिल गए.

10:45 AM

एनकाउंटर पर शहीद गनर के परिवार का बयान

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर शहीद गनर संदीप के परिवार ने कहा है कि अतीक के पूरे परिवार का सफाया हो. उन्हें योगी सरकार पर भरोसा है.

09:22 AM

असद एनकाउंटर केस की FIR में खुलासा

असद एनकाउंटर केस की FIR के मुताबिक, गुलाम और असद बिना नंबर की बाइक से चिरगांव से पारीछा की तरफ गए हैं, ऐसी पुलिस को सूचना मिली थी. दोनों को रोकने की कोशिश की गई, बाइक को ओवरटेक किया तो दोनों ने भागने की कोशिश की, टीम ने दोनों को घेर लिया. आगे जाकर बाइक स्लिप होकर गिर गई और दोनों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. दोनों को जिंदा  पकड़ने की कोशिश की गई. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. थोड़ी देर बाद फायरिंग बंद हो गई, टीम ने जाकर देखा तो दोनों नीचे पड़े कराह रहे थे. इसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

08:37 AM

क्या बेटे के जनाजे में शामिल हो पाएगा अतीक?

असद के जनाजे में शामिल होने की मांग को लेकर अतीक और अशरफ की तरफ से कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी. लखनऊ जेल में बंद अतीक के बड़े बेटे उमर और नैनी जेल मे बंद अली की ओर से भी इसको लेकर कोर्ट में अर्जी दी जाएगी.

07:34 AM

आज सरेंडर कर सकती है अतीक की पत्नी

उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती है. शाइस्ता के बेटे असद के जनाजे में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

07:13 AM

केजरीवाल को गोवा पुलिस का समन

गोवा पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया है. सार्वजनिक संपत्ति को कथित तौर पर विकृत करने के मामले में उनसे पूछताछ हो सकती है.

06:16 AM

आज प्रयागराज लाया जाएगा असद का शव

अतीक अहमद के पैतृक कब्रिस्तान में दफनाने के लिए आज असद का शव प्रयागराज लाया जाएगा. अतीक अहमद के ससुर को असद का शव सौंपा जा सकता है.

06:14 AM

अतीक और अशरफ से पूछताछ जारी

प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रात 10 बजे से अतीक अहमद और अशरफ से पूछताछ जारी है. नैनी जेल से दोनों को धूमनगंज थाने लाया गया. धूमनगंज थाना क्षेत्र में ही उमेश पाल की हत्या हुई थी.

Trending news