Daily News Brief: दिल्ली-एनसीआर में फिर कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के कई तेज झटके
Advertisement

Daily News Brief: दिल्ली-एनसीआर में फिर कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के कई तेज झटके

Breaking News Latest Update of 12th November 2022: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Daily News Brief: दिल्ली-एनसीआर में फिर कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के कई तेज झटके
LIVE Blog
12 November 2022
20:07 PM

10 सेकंड तक महसूस हुए झटके

दिल्ली नोएडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं बीते सप्ताह में  दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं 10 सेकंड तक झटके महसूस किए गए हैं.

20:02 PM

दिल्ली-एनसीआर में कांपी धरती

17:02 PM

हिमाचल प्रदेश में 65.50 फीसदी वोटिंग

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान अब खत्म हो गया है.  शाम 5 बजे तक राज्य भर में 65.50 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा मतदान  (69.97%) सिरमौर जिले में हुआ तो वहीं किन्नौर जिले में सबसे कम वोटिंग (62.00%) हुई. बता दें हिमाचल में 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य की 68 सीटों पर 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 24 महिला प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रही हैं. राज्य में 55 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं. कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 28,54,945 परुष और 27,37,845 महिलाएं हैं. वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.

15:41 PM

अलीगढ़ के AMU कैंपस में फायरिंग, सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को पकड़ा

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने दो युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैला दी. आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एएमयू के सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक से पूछताछ की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के पास तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

14:29 PM

महबूबा का चुनाव आयोग पर निशाना

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुल्क में मुसलमानों को खुलेआम धमकी दी जाती है और चुनाव आयोग बिल्कुल शांत है. अब चुनाव आयोग पहले की तरह आजाद नहीं रहा.

13:38 PM

हिमाचल: दोपहर 1 बजे तक हुई 37 फीसदी वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 1 बजे तक 37 फीसदी वोटिंग हुई. दोपहर 1 बजे तक बिलासपुर में 34.05, चंबा में 28.35, हमीरपुर में 35.86, कांगड़ा में 35.50, किन्नौर में 35, कुल्लू में 40.33, लाहौल स्पीति में 21.95, मंडी में 41.17, शिमला में 37.30, सिरमौर में 41.89, सोलन में 37.90 और ऊना में 39.93 प्रतिशत मतदान हुआ.

12:55 PM

हिमाचल: 105 साल की महिला ने की वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुराह विधानसभा में 105 साल की एक महिला ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

11:48 AM

हिमाचल में सुबह 11 बजे तक लगभग 18% वोटिंग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक हिमाचल में 17.98 प्रतिशत वोटिंग हुई है. चौपाल में 14 फीसदी, नगरोटा में 11.5 प्रतिशत, हमीरपुर में 19.40 प्रतिशत, बिलासपुर में 13.84 प्रतिशत, चंबा में 12.07 फीसदी, कांगड़ा में 16.49 प्रतिशत, कुल्लू 14.54 फीसदी, लाहौल स्पीति में 5 प्रतिशत, शिमला में 17.73 फीसदी, सिरमौर में 21.66, नैना देवी में 11 फीसदी, किन्नौर में 20 प्रतिशत और जयसिंहपुर में 17 फीसदी वोटिंग हुई है.

10:23 AM

अनुराग ठाकुर ने किया जीत का दावा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा में फिर हमारी सरकार बनी, इस बार हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी बनेगी. कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत है और जनता उसका असली चेहरा जानती है.

10:00 AM

हिमाचल प्रदेश: 10 बजे तक 9 फीसदी हुई वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है. पहले दो घंटे में 9 फीसदी वोटिंग हुई है.

09:27 AM

सीएम जयराम ठाकुर ने किया मतदान

हिमाचल प्रदेश में मतदान जारी है. सीएम जयराम ठाकुर ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाल दिया है और लोगों से भारी मतदान करने की अपील की है.

09:04 AM

मतदान से पहले मंदिर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उनकी पत्नी साधना ठाकुर और बेटियां चंद्रिका ठाकुर व प्रियंका ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 में वोट डालने से पहले मंडी में प्रार्थना के लिए मंदिर पहुंचे.

08:30 AM

प्रियंका गांधी ने की मतदान की अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, 'प्रिय हिमाचल वासियों, आप सब अपने व अपने प्रदेश के हालातों को भलीभांति समझते हैं. अपनी परिस्थितियों को देखते हुए पूरी सूझबूझ से मतदान का कर्तव्य निभाएं व हालातों को बदलने व हिमाचल के भविष्य को बुनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. जय हिंद. जय हिमाचल.'

08:01 AM

हिमाचल में वोटिंग हुई शुरू

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. राज्य में 7,881 पोलिंग बूथों पर मतदाता वोटिंग कर रहे हैं. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग की जाएगी.

08:00 AM
07:45 AM

वोटिंग से पहले पीएम मोदी की अपील

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है. देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.'

07:44 AM

हिमाचल प्रदेश: थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

हिमाचल प्रदेश में थोड़ी देर में वोटिंग शुरू होगी. 7,881 पोलिंग बूथों पर 55 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

06:48 AM

खेरसॉन से लौटी रूस की फौज

खेरसॉन से रूस की पूरी फौज लौट चुकी है. रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि 30 हजार से ज्यादा सैनिक हथियार समेत वापस आए. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि ये ऐतिहासिक पल है. हमने खेरसॉन हासिल कर लिया है.

05:58 AM

गुजरात: कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र

गुजरात चुनाव के लिए आज कांग्रेस का घोषणापत्र आएगा. आज सुबह 11 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे घोषणापत्र जारी करेंगे. गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे.

05:56 AM

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग आज

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज (शनिवार को) मतदान होगा. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर वोटिंग होगी. 55 लाख मतदाता 412 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे.

Trending news