Land For Job ‘Scam’: लालू यादव के परिवार पर कसता शिकंजा, CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तलब किया
Advertisement

Land For Job ‘Scam’: लालू यादव के परिवार पर कसता शिकंजा, CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तलब किया

Land For Job ‘Scam’ Case: सीबीआई ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी ) सुप्रीमो लालू प्रसाद  से दिल्ली में और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पटना में पूछताछ की थी. यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देने या जमीन बेचने से संबंधित है. 

Land For Job ‘Scam’: लालू यादव के परिवार पर कसता शिकंजा, CBI ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए तलब किया

Tejashwi Yadav News: कथित ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले में लालू परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं.  सीबीआई ने  इस केस की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को शनिवार को तलब किया है. संघीय एजेंसी ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी ) सुप्रीमो लालू प्रसाद  से दिल्ली में और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पटना में पूछताछ की थी. 

बता दें कि इसी मामले में 15 मार्च को लालू प्रसाद यादव रावड़ी देवी उनकी दो बेटियों समेत 16 आरोपियों को अदालत में पेश होना है. इस मामले में सीबीआई और ईडी की टीम लगातार छापेमारी भी कर रही है.

तेजस्वी यादव को चार मार्च को बुलाया गया था
अधिकारियों ने बताया कि यादव को पहले चार मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह सीबीआई अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद शनिवार के लिए एक नयी तारीख दी गयी.

अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी ) के नेता को शनिवार दोपहर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है, लेकिन वह अभी तक यहां सीबीआई मुख्यालय नहीं पहुंचे हैं.

लालू और राबड़ी से हो चुकी है पूछताछ
 यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन देने या जमीन बेचने से संबंधित है. यह मामला उस वक्त का है जब आरजेडी प्रमुख 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news