राहुल गांधी पर बरसे किरेन रिजिजू, बोले कांग्रेस नेता को माफी मांगनी चाहिए
Advertisement

राहुल गांधी पर बरसे किरेन रिजिजू, बोले कांग्रेस नेता को माफी मांगनी चाहिए

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि न्यायपालिका निर्वाचन आयोग के खिलाफ टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

राहुल गांधी पर बरसे किरेन रिजिजू, बोले कांग्रेस नेता को माफी मांगनी चाहिए

नई दिल्लीः विधि मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को लोक सभा में न्यायपालिका और निर्वाचन आयोग पर राहुल गांधी की टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा और महत्वपूर्ण संस्थाओं पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग की.

राहुल गांधी ने लोक सभा में पेगासस का मुद्दा उठाया

लोक सभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बहस में भाग लेते हुए कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि न्यायपालिका, निर्वाचन आयोग और पेगासस (स्पाइवेयर) सभी ‘राज्यों के संघ की आवाज को नष्ट करने के उपकरण’ हैं.

'राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए'

रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि न केवल भारत के विधि मंत्री के रूप में बल्कि एक सामान्य नागरिक के रूप में भी, ‘मैं, भारत की न्यायपालिका और निर्वाचन आयोग के बारे में राहुल गांधी ने जो कहा है, उसकी निंदा करता हूं.’ विधि मंत्री ने लिखा, ‘ये हमारे लोकतंत्र की महत्वपूर्ण संस्थाएं हैं. राहुल गांधी को लोगों, न्यायपालिका और निर्वाचन आयोग से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.’

LIVE TV

Trending news