Karnataka में RSS पर मंडराया बैन का खतरा! सिद्धारमैया के मंत्री ने दिए ये संकेत
Advertisement
trendingNow11710522

Karnataka में RSS पर मंडराया बैन का खतरा! सिद्धारमैया के मंत्री ने दिए ये संकेत

Karnataka की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा, कोई भी संगठन, धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक, जो कर्नाटक में अशांति के बीज बोएंगे, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

Karnataka में RSS पर मंडराया बैन का खतरा! सिद्धारमैया के मंत्री ने दिए ये संकेत

Priyank Kharge Statement on RSS: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा, कोई भी संगठन, धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक, जो कर्नाटक में अशांति के बीज बोएंगे, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खड़ने ने ये बयान आरएसएस को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिया. 

प्रियांक खड़गे ने और क्या कहा? 

राज्य में पीएफआई और बजरंग दल पर बैन पर कांग्रेस के रुख के मद्देनजर आरएसएस के बारे में पूछे जाने पर, प्रियांक खड़गे कहते हैं, कोई भी संगठन, धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक, जो असंतोष और अशांति के बीज बोएंगे कर्नाटक में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम कानूनी और संवैधानिक रूप से उनसे निपटेंगे - चाहे वह बजरंग दल, पीएफआई या कोई अन्य संगठन हो. उन्होंने कहा कि अगर वे कर्नाटक में कानून और व्यवस्था के लिए खतरा बनने जा रहे हैं तो हम उन्हें प्रतिबंधित करने में संकोच नहीं करेंगे. 

इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था. घोषणापत्र ने बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा कर दिया था. आरएसएस और बीजेपी ने कांग्रेस की आलोचना की थी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बजरंग दल पर प्रतिबंध के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था और कहा था, पहले उन्होंने (कांग्रेस) भगवान राम को बंद किया और अब उन्होंने जय बजरंग बली का नारा लगाने वालों को बंद करने की कसम खाई है. उन्होंने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को भगवान राम से दिक्कत थी और अब उसे बजरंगबली की जय कहने वालों से दिक्कत है.

224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 135 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस दक्षिणी राज्य में सत्ता में आई. कांग्रेस की सरकार बनने के कुछ दिनों बाद, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने की कोशिश करने वाले किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने के पार्टी के वादे को दोहराया.

जरूर पढ़ें...

संसद में कितनी ताकतवर हैं विपक्षी पार्टियां, आंकड़ों से समझिए बीजेपी के सामने टिकती हैं या नहीं
अपनों से मिल रहे झटकों के बाद नरम पड़े इमरान खान, कहा- ऐसा हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news