INX मीडिया मामले में ED के जांच अधिकारी का तबादला, अब नए अधिकारी करेंगे जांच
Advertisement

INX मीडिया मामले में ED के जांच अधिकारी का तबादला, अब नए अधिकारी करेंगे जांच

राकेश आहूजा ईडी में सहायक निदेशक के पद पर तैनात थे.  इसलिए आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच नए अधिकारी करेंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई द्वारा वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी चिदंबरम से पूछताछ करेगा. खबर है कि अब प्रवर्तन निदेशालय में इस मामले की जांच नए अधिकारी (Investigating Officer) करेंगे. क्योंकि इस मामले की जांच कर रहे आईओ को प्रवर्तन निदेशालय से बाहर कर दिया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच से शुरू से जुड़े ईडी के अधिकारी राकेश आहूजा का तबादला हो गया है. ऐसा बताया जा रहा है कि राकेश आहूजा को वापस दिल्ली पुलिस भेजा गया.

राकेश आहूजा ईडी में सहायक निदेशक के पद पर तैनात थे.  इसलिए आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच नए अधिकारी करेंगे.

बता दें कि  ईडी के अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई की चिदम्बरम से पूछताछ पूरी होने के बाद ED भी उन्हें गिरफ्तार करेगी और मामले में पूछताछ करेगी. दरअसल दोनों ही एजेंसी INX मीडिया केस की जांच कर रही हैं. बुधवार को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद चिदंबरम को रात भर सीबीआई मुख्यालय में रखा गया. आज दोपहर 2 बजे चिदंबरम को राउज एवेन्यू में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

यह भी पढ़ेेंः VIDEO: चिदंबरम के कार्यकाल में हुआ था CBI मुख्यालय का उद्घाटन, अरेस्ट के बाद वहीं बितानी पड़ी रात

चिदंबरम को दोपहर 2 बजे स्पेशल सीबीआई जज अजय कुमार कुहार की कोर्ट (राउज एवेन्यू) में पेश किया जाएगा. इस दौरान सीबीआई पूर्व वित्त मंत्री की ज्यादा से ज्यादा दिन की रिमांड मांगेगी. इससे पहले भी सीबीआई इस केस की सुनवाई के दौरान हिरासत में पूछताछ की मांग करती रही है. 

Trending news