Amit Shah Visit Chandigarh: बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए नई परियोजना 'उर्जा एक नई किरण' की शुरुआत होने जा रही है. इसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में करेंगे.
Trending Photos
Urja Ek Nai Kiran Program: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (30 जुलाई) को चंडीगढ़ में एक खास प्रोजेक्ट की शुरूआत करने जा रहे हैं. उर्जा एक नई किरण नाम का यह प्रोजेक्ट चंडीगढ़ पुलिस की पहल है. चंडीगढ़ पुलिस के साथ गैरसरकारी संगठन SPYM और CSR की मदद से बच्चों को नशे की दुनिया से दूर रखने के लिए अनोखे तरीके से शुरू किया जा रहा है.
9 से 16 साल के बच्चों को किया जाएगा जागरूक
इस प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग आईओसीएल (IOCL) कर रहा है. इस परियोजना के तहत 9 से 16 साल की उम्र के बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन ने ज़ी न्यूज को बताया कि कई तरह की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई जाएगी.
एक साल में 1200 बच्चों को किया जाएगा कवर
चंडीगढ़ के एसपी केतन बंसल के मुताबिक, इस परियोजना के तहत एक साल में 1200 छात्रों को कवर किया जाएगा. यह सभी उन इलाकों से चुने जाएंगे, जो नशे की दृष्टि से संवेदनशील हैं. इन इलाको में मलोया, बापू धाम, धनास शामिल हैं. बच्चों को विभिन्न बाहरी गतिविधियों पेंटिंग प्रतियोगिताओं, पुस्तक पढ़ने, प्रश्नोत्तरी, फिल्में, घुड़सवारी, खेल और आउटडोर पिकनिक के लिए ले जाया जाएगा.
स्वच्छता पर भी किया जाएगा फोकस
परियोजना में नशे के खिलाफ जनजागरण के साथ साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी जागरूक करना है. उर्जा एक नई किरण प्रोजेक्ट के तहत बुनियादी अनौपचारिक शिक्षा के साथ साथ बच्चों के जीवन कौशल वृद्धि की भी कोशिश की जाएगी.
पुलिस को मिलेगी मदद
इसके तहत बातचीत करने की कला के साथ फैसला करने, तनाव प्रबंधन भी शामिल हैं. ऐसे बच्चे जो एकाकी जीवन जी रहे हैं, उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के अभियान भी चलाए जाएंगे. उर्जा एक नई किरण से उम्मीद है कि बच्चों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता के साथ उनके जीवन मूल्यों में भी सकारात्मक परिवर्तन आएगा और नशे के खिलाफ पुलिस की लड़ाई में उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित होगी.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV