Aligarh Muslim University: AMU में हिंदू छात्रों का उत्पीड़न! फीस जमा करने के बावजूद नहीं दिया जा रहा हॉस्टल; PM को लिखा पत्र
Advertisement

Aligarh Muslim University: AMU में हिंदू छात्रों का उत्पीड़न! फीस जमा करने के बावजूद नहीं दिया जा रहा हॉस्टल; PM को लिखा पत्र


Hindu Students in AMU: यूपी में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों के साथ भेदभाव किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि महीनों पहले हॉस्टल की फीस चुकाने का बावजूद हिंदू छात्रों को हॉस्टल से वंचित रखा जा रहा है, जबकि सभी मुस्लिम छात्रों को रूम दे दिए गए हैं. 

फाइल फोटो

Hindu Students Wrote a letter to PM Narendra Modi: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) हिंदू छात्रों के उत्पीड़न का मामला सामने आया है. आरोप है कि करीब एक दर्जन हिंदू छात्रों से हॉस्टल की फीस लेने के बाद भी उन्हें 1 साल से रूम नहीं दिया गया. पीड़ित छात्रों का कहना है कि हॉस्टल में प्राथमिकता के आधार पर केवल मुस्लिम छात्रों को कमरा दिया जाता है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स ने एडमिशन करवा रखा है. हॉस्टल में कमरा न मिलने पर वे मजबूरी में गार्ड के कमरे में सोने के लिए मजबूर हैं.

हिंदू छात्रों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

पीड़ित हिंदू छात्रों (Hindu Students) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. AMU में पढ़ने वाले छात्र राकेश चौधरी ने बताया कि वे राजस्थान का रहने वाले हैं. उन्होंने करीब हॉस्टल में रूम के लिए करीब 6 महीने पहले यूनिवर्सिटी में फीस जमा करवाई थी, लेकिन अब तक उन्हें कमरा नहीं दिया गया है. वहीं उन्हीं की क्लास में पढ़ने वाले अधिकतर मुस्लिम स्टूडेंट्स को हॉस्टल में रूम दे दिए गए हैं. 

'अगले दिनों के लिए टरकाया जा रहा'

पीड़ित छात्र (Hindu Students) ने आरोप लगाया, 'रूम के लिए पूछने पर हमें हर बार कल आना-परसों आना कहकर टाल दिया जाता है. हमारा दोष सिर्फ इतना है कि हम हिंदू हैं और  हिंदू समुदाय से संबंध रखते हैं. बस यही हमारी गलती है. रूम ना मिलने की वजह से हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है. जबकि हमारे साथ वाले मुस्लिम छात्र अच्छी पढ़ाई कर रहे हैं.'

'फीस देने के बावजूद नहीं मिल रहा रूम'

हिंदू छात्रों (Hindu Students) का कहना है, 'हम यहां कोई फर्जी तरीके से नहीं पढ़ रहे हैं, एंट्रेंस टेस्ट में पास होकर हमारा यहां एडमिशन हुआ था. दाखिले के वक्त हॉस्टल की पूरी फीस 18 हजार रुपये जमा करवा दी थी. हमारे डिपार्टमेंट के 30-40 लड़के हैं, जिनकी फीस महीनों पहले जमा हो चुकी है. इसके बाद अब तक उन्हें  रूम नहीं मिला है. मजबूरी में हम कुछ लोग बाहर रह रहे हैं तो कुछ लोग गार्ड के एक कमरे में रह रहे हैं.' 

'सांप ने एक छात्र को काट लिया'

छात्रों ने कहा, 'गार्ड के कमरे में गंदगी है. कई बार वहां पर सांप आ चुके हैं. एक छात्र को सांप ने काट भी लिया था, जो अभी अस्पताल में भर्ती है. इसी घटनाक्रम पर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. हम उनसे न्याय चाहते हैं. जब हमारे सभी मुस्लिम सहपाठियों को रूम मिल चुके हैं तो हम हिंदू छात्रों को क्यों नहीं दिया जा रहा है.' 

'मुस्लिम छात्रों को दिए जा रहे हैं रूम'

राजस्थान के ही रहने वाले दूसरे हिंदू छात्र (Hindu Students) इंद्राज बिश्नोई ने बताया, 'एएमयू (AMU) में मेरा एडमिशन एमएससी में हुआ है. हॉस्टल की फीस जमा होने के बावजूद भी हम 6 महीने से लगातार कमरे के लिए परेशान हैं. जब हम प्रोवोस्ट के पास जाते हैं तो वह कहते हैं अभी रूम नहीं मिलेगा. ऐसे में हम कहां जाएं. हमारी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, इसलिए हम लोग किराये पर भी नहीं रह सकते हैं. हद तो यह है कि हमारे जूनियर मुस्लिम छात्रों को भी तुरंत हॉस्टल के कमरे अलॉट किए जा रहे हैं लेकिन हमें हिंदू होने की वजह से टरकाया जा रहा है.' 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news