उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका, लाल कुआं सीट से हरीश रावत हारे
उत्तराखंड में 70 सदस्यीय विधान सभा सीटों के लिए वोटों की गिनती (Uttarakhand Election Result) जारी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हरीश रावत लाल कुंआ (Lalkuan) निर्वाचन क्षेत्र से हार गए हैं.
- लाल कुआं सीट से हरीश रावत हारे
- 4 हजार से ज्यादा वोटों से मिली मात
- उत्तराखंड के पूर्व सीएम हैं रावत
Trending Photos

देहरादूनः मतगणना में उत्तराखंड (Uttarakhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लाल कुआं (Lalkuan) निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार से 4 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए हैं. 70 सदस्यीय विधान सभा सीटों में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं.
सीएम पद के प्रबल दावेदार थे हरीश रावत
कांग्रेस को बहुमत मिलने पर हरीश रावत मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार होते. उत्तराखंड के लिए कांग्रेस के विशेष पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश ने विश्वास जताया था कि उनकी पार्टी को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलेगा और मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए विधायक ही नाम तय करेंगे.
प्रीतम सिंह भी थे दावेदार
पार्टी के 2 प्रमुख दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह थे. पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थकों का दावा था कि वह अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में स्वाभाविक पसंद हैं.
(इनपुट-IANS)
More Stories
Comments - Join the Discussion