Delhi: ज्योतिरादित्य सिंधिया की IGI एयरपोर्ट पर सप्राइज विजिट, भीड़ घटाने के लिए 2 बड़े फैसले
Advertisement

Delhi: ज्योतिरादित्य सिंधिया की IGI एयरपोर्ट पर सप्राइज विजिट, भीड़ घटाने के लिए 2 बड़े फैसले

Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट प्रशासन को तेजी के साथ सिक्योरिटी क्लियरेंस दिए जाने का आदेश दिया. उन्होंने यात्रियों को DigiYatrApp का इस्तेमाल करने की सलाह दी.

Delhi: ज्योतिरादित्य सिंधिया की IGI एयरपोर्ट पर सप्राइज विजिट, भीड़ घटाने के लिए 2 बड़े फैसले

Delhi Airport: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को दिल्ली आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का सरप्राइज विजिट किया. दरअसल एयरपोर्ट पर लगने वाली भारी भीड़ के चलते लगातार संकट की स्थिति पैदा हो रही है. इस देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. सिंधिया ने एयरपोर्ट प्रशासन को तेजी के साथ सिक्योरिटी क्लियरेंस दिए जाने का आदेश दिया. उन्होंने यात्रियों को DigiYatrApp का इस्तेमाल करने की सलाह दी.

सिंधिया ने कहा, 'आज हमने एंट्री गेट की संख्या 14 से बढ़ाकर 16 कर दी है. एयरपोर्ट के अंदर अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी जहां हमने निर्णय लिया है कि प्रवेश से पहले वेटिंग टाइम प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक एंट्री गेट पर एक बोर्ड लगाया जाना चाहिए.'

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आज लिया गया एक और अहम फैसला सुरक्षा प्रक्रिया को लेकर था. दिल्ली एयरपोर्ट पर वर्तमान में कुल 13 लाइनें उपयोग में हैं जिन्हें हमने बढ़ाकर 16 कर दिया है. हम इसमें कुछ और लाइनें जोड़करइसे  20 तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.'

बता दें रविवार शाम एयरपोर्ट पर भीड़ लगने की वजह अव्यवस्था फैलने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी. लोगों मंत्री से स्थिति का जायजा लेने की बात कही थी. आईजीआईए देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जिसके तीन टर्मिनल - टी1, टी2 और टी3 हैं. सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और कुछ घरेलू सेवाएं टी3 से संचालित होती हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news