Delhi News: डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने बताया, '22 मई को सीमापुरी थाने ( Seemapuri Police Station ) की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 17 साल पहले अगवा की गई 32 साल (अब) उम्र की अपहृत लड़की का पता लगा लिया.'
Trending Photos
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार को 17 साल पुराने एक किडनैपिंग केस (Kidnapping Case) को सुलझाने का दावा किया. जानकारी के मुताबिक 2006 में अगवा की गई लड़की अब दिल्ली के गोकलपुरी (Gokalpuri) में मिली है.
यह लड़की जब अगवा हुई थी तो इसकी उम्र 15 वर्ष की थी हालांकि वह एक युवक के साथ रह रही थी और बाद में विवाद के चलते लड़की ने युवक को छोड़ दिया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने बताया, '22 मई को सीमापुरी थाने ( Seemapuri Police Station ) की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 17 साल पहले अगवा की गई 32 साल (अब) उम्र की अपहृत लड़की का पता लगा लिया.'
महिला के माता-पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ था केस
महिला के माता-पिता की शिकायत पर दिल्ली के गोकुलपुरी पुलिस स्टेशन (Gokulpuri Police Station) में 2006 में आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
एक युवक के साथ बलिया में रहने लगी थी लड़की
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस (Police) ने बताया कि, ‘लड़की का 2006 में अपहरण कर लिया गया था और जांच के दौरान, लड़की ने खुलासा किया कि वह अपना घर छोड़ने के बाद दीपक नामक व्यक्ति के साथ ग्राम चेरडीह जिला बलिया, यूपी में रह रही थी.’
लड़के को छोड़ किराए के घर में रहने लगी लड़की
पुलिस के मुताबिक कुछ विवाद के चलते लड़की ने दीपक को लॉकडाउन में छोड़ दिया और किराए के आवास में गोकलपुरी में रहने लगी.’
डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा के अनुसार, शाहदरा जिले द्वारा 2023 में अब तक 116 अपहृत/अपहृत बच्चों/व्यक्तियों और 301 लापता व्यक्तियों को बरामद किया गया है.
(इनपुट - ANI)