क्या होता है थायरॉयड,जाने इस खतरनाक बीमारी के कारण और लक्षण

Zee News Desk
Oct 16, 2024

थायरॉयड

थायरॉयड रोग आपके गले में तितली के आकार की होती है ये ग्रंथी हार्मोन बनाती है जो आपके मेटाबोलिज्म को कंट्रोल में रखते है, इस रोग के होने के कई कारण होते है

आयोडीन की कमी

थायरॉयड को थायरॉयड हार्मोन बनाने के लिए आयोडीन की जरूरत होती है इसलिए आपके आहार मे आयोडीन के कमी से आपको हाइपोथायरॉयडिज्म हो सकता है

गले में गाठ

जब आप थायरॉयड से ग्रसित होते है तो आपके आवाज में अचानक से बदलाव देखने को मिल सकते है और आपके गले में गाठ भी हो सकता है

वजन बढ़ना

थायरॉयड शरीर के मेटाबोलिज्म को कंट्रोल करता है इसलिए वजन बढ़ना और वजन कम होना थायरॉयड के समान्य लक्षण है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उस समय आपका थायरॉयड कम सक्रिय होता है तब आपका मेटाबोलिज्म कम करता है

वजन घटना

जब आपका थायरॉयड बहुत अधिक सक्रिय होता है तब आपका मेटाबोलिज्म बहुत तेजी से काम करता है जिससे आपका वजन घट सकता है

हार्ट की समस्या

थायरॉयड हार्ट की कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अगर आपके दिल की धड़कन अचानक से बढ़ जाती है और अचानक से धीरे हो जाता है अगर ऐसा होता है तो आपके शरीर में हाइपोथायरॉयडिज्म बढ़ गया है

थकान

अगर आप थायरॉयड के रोग से ग्रसित है तो आप आपको बहुत जल्दी थकान महसूस होने लगता है सास लेने और पाचन तंत्र भी बहुत धीरे काम करने लगता है

मांसपेसियो में दर्द

जब आप अधिक काम करते है तब आपके मांसपेसियों में दर्द बढ़ जाता है और आपके शरीर मांसपेसियों में बदलाव भी देखा जा सकता है ये लक्षण थायरॉयड के हो सकते है

गाल में गांठ

जब आप थायरॉयड से ग्रसित होते है तो आपके आवाज में अचानक से बदलाव देखने को मिल सकते है और आपके गले में गाठ भी हो सकता है

ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत

जब किसी को थायरॉयड रोग होता है तो उसको किसी भी चीज पर ध्यान लगाने तकलीफ होगी ये लक्षण हाइपोथायरॉयडिज्म के लक्षण हो सकते हैपर्यावरण बेजिन, रेडान जैसे जहरीले हवाओं के संपर्क में आने के वजह से कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है

Disclaimer-

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story