इतना ही नहीं ये चीजें बड़े घरों में आसानी से देखने को मिल जाती है. कहते हैं कि इन चीजों को घर में लाने से आर्थिक संकट कभी आपके ऊपर नहीं आता.
Nikita Chauhan
Aug 04, 2023
पारिजात का पौधा-
शास्त्रों के अनुसार, पारिजात का पौधा ,समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से एक है. मान्यता है कि इस पौधे को देवराज भगवान इंद्र ने स्वर्ग में स्थापित किया था.
सुख-शांति-
यह पौधा मां लक्ष्मी को बेहद ही प्रिय है और इसे एक वरदान भी प्राप्त है. कहते हैं कि इस पौधे को घर में रखने से सुख-शांति मिलती है.
नारियल-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को लघु नारियल अधिक प्रिय है और इसे घर में रखने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद परिवार के लोगों पर हमेशा बना रहता है.
कुबेर की मूर्ति-
घर में कुबेर की मुर्ति को स्थापित करना भी शुभ माना जाता है. क्योंकि भगवान कुबेर धन और आरोग्य का वरदान देते हैं.
स्वस्तिक चिह्न-
घर में आप स्वस्तिक चिह्न भी लगा सकते हैं. क्योंकि, इसके लगाने से भगवान कुबेर प्रसन्न रहते हैं और दरिद्रता हमेशा दूर रहती है.
शंख-
ज्योतिष के अनुसार, शंख भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों का ही बेहद प्रिय है. शंख समुद्र मंथन में मिले 14 रत्नों में से एक है. इसे घर में रखने से धन की कमी नहीं होती.