आज के युवाओं में क्यों बढ़ रही भूलने की बीमारी, जानें वजह

Mental Health

इस समय भूलने की बीमारी केवल बूढ़े लोगों में ही नहीं, बल्कि युवाओं में भी बढ़ते जा रही है.

Mental Health Tips

इसे डिमेंशिया कहा जाता है, जो भारत में बेहद तेजी से युवाओं में बढ़ रहा है.

Dementia

खासकरके युवा इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं.

Symptoms

किसी भी घटना को याद न रखना, चीजों को भूल जाना, याद में कठिनाई होना ये सब डिमेंशिया के लक्षण हैं.

planning and solving

वहीं निर्णय लेने, योजना बनाने, समस्याओं को हल करने में कठिनाई होना भी इसी बीमारी का लक्षण है.

Smoking

डिमेंशिया के बढ़ने का मुख्य कारण स्मोकिंग, शराब और मोटापा हो सकता है.

Head Injury

कई बार सिर पर चोट लगने से भी लोगों में डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है.

Exercise

Exerciseइस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए आपको रोज एक्सरसाइज और योग करना होगा.

Nutrients

जो लोग पोषक तत्व और पर्याप्त नींद लेते हैं वो इस बीमारी से बच सकते हैं.

Alcohol

वहीं जिन लोगों को डिमेंशिया की बीमारी से बचना है वो एल्कोहल, स्मोकिंग, ड्रग्स से खुद को दूर रखें.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टी नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story