Delhi: दिल्ली की ऐसी मार्केट जहां, 200 रुपये में मिल जाएगा हर सामान
Deepak Yadav
Jan 23, 2025
दिल्ली, जो खानपान और खरीदारी के लिए जानी जाती है. दिल्ली में टिप टॉप मार्केट एक अनोखी पहचान रखती है. यहां सुबह से शाम तक भीड़ का तांता लगा रहता है.
इस बाजार में न केवल खरीदारी के लिए, बल्कि अपने नाम के पीछे की कहानी के लिए भी प्रसिद्ध है.
टिप टॉप मार्केट की स्थापना 1997 में सोहनलाल जैन ने की थी. इस बाजार का नाम मुंबई के एक टिप टॉप होटल के नाम पर रखा था.
इस बाजार में मिलने वाली क्रॉकरी और हाउसहोल्ड आइटम्स की वैरायटी पूरे देश में कहीं और नहीं मिलेगी.
यहां हैंडलूम की भी बेहतरीन वैरायटी उपलब्ध है, जो कि 200 से 250 रुपये की चीजें आसानी से मिल जाती हैं, जो थाईलैंड और सिंगापुर से इंपोर्ट की जाती हैं.
यहां आपको ज्यादातर सामान लगभग 200 रुपये में मिल जाएगा
इस मार्केट में जानें के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही रिक्शा लेकर गफ्फार मार्केट तक जा सकते हैं.
यहां से टिप टॉप मार्केट शुरू होती है. यह मार्केट हफ्ते के सभी दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहती है.