नवरात्रि में अगर सपने में दिख दें ऐसी 4 चीजें तो समझिए खुलने वाली है किस्मत
Renu Akarniya
Oct 01, 2023
Navratri 2023 Maa Durga Puja
नवरात्रि यानी नौ दिन का पर्व जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इन दिनों मां अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं.
Shardiya Navratri 2023 Date
इस साल शारदीय नरवात्रि 15अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं.
Ram Navmi 2023 Date
24 अक्टूबर 2023 यानी राम नवमी के साथ इसका समापन हो जाएगा.
Dream Astrology
इन दिनों अगर सपने में कुछ चीजें दिखाी देती है तो इसका मतलब है कि मां की कृपा आप पर बनी हुई है. आइए आपको इसके बारे में बतातें हैं.
Lion In Dream Meaning
अगर आपको सपने में शेर दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि जीवन की सभी परेशानियों से आपको मुक्ति मिलने वाली है. साथ ही खुद मां दुर्गा आपकी रक्षा कर रही है.
Mata ka Singar in Dream Meaning
अगर आपको नवरात्रों में सुहाग का सामान दिखाई देता है तो ये सुहागिनों के लिए शुभ है. इसका अर्थ है कि आपके सुहाग पर मां की कृपा बनी हुई है.
Bangles in Dream Meaning
सपने में चूड़ियों का दिखने का अर्थ होता है कि जिन लड़कियों की शादी न होने और शादी में परेशानी आने जैसी समस्याओं के दूर होने की तरफ इशारा करता है.
Fruits in Dream Meaning
नवरात्रि में फलों का सपने में दिखना शुभ संकेत की ओर संकेत करता है. इसका अर्थ जीवन में कभी खान-पान में कमी न होने और भंडारे भरे रहने की तरफ संकेत करता है.