Ravichandran Ashwin

हाल ही के समय में रविचंद्रन अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 700 विकेट पूरे किये हैं.

Zee News Desk
Jul 13, 2023

Westindies Tour

इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां पर वह अभी दो टैस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है.

700 Wickets

जहां पर अश्विन ने 5 विकेट हासिल करते ही अपने 700 विकेट के आकड़ों को पार कर लिया है.

Third indian bowler

वह ऐसा करने वाले तीसरें भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं.

Anil Kumble

इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले सबसे आगे हैं.

International career

अनिल कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 956 विकेट लिए हैं और वह नंबर वन पायदान पर मौजूद हैं.

Harbhajan Singh

इस लिस्ट में हरभजन सिंह 711 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर हैं.

chance to break the record

रविचंद्रन अश्विन के पास अच्छा मौका होगा इस सीरीज में हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को तोड उनसे आगे निकलने का.

Highest wicket

अगर अंतरराष्टीय करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात की जाए तो मुथैय मुरलीधरन सबसे आगे हैं

Muttiah Muralitharan

मुरलीधरन ने 496 मैचों में 1347 विकेट लिए हैं और दूसरे नंबर पर 1001 विकेट के लेकर ऑस्ट्रलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न हैं.

VIEW ALL

Read Next Story