Krishna Janmashtami 2023

कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान को लगाएं ये 5 प्रिय भोग

Renu Akarniya
Sep 05, 2023

Krishna Janmashtami 2023 Date

इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव 6 और 7 सितंबर को मनाया जाएगा.

Janmashtami Celebration

इस दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जिसको देशभर में बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है.

Krishna Favourite Bhog

ऐसी मान्याता है कि इस दिन श्रीकृष्ण को उनका मनपसंद भोग लगाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Makhan Bhog

कृष्ण को माखन चोर कहा जाता है, क्योंकि माखन चोरी करके खाया करते थे. इसलिए इन्हें माखन का भोगा जरूर लगाएं.

Mishri Bhog

श्रीकृष्ण को माखन के साथ मिश्री अति प्रति है, इसलिए माखन के साथ मिश्री का भोगा भी जरूर लगाएं.

Kheer

मां यशोदा भगवान कृष्ण को चावल की खीर बनाकर खिलाती थी, इसलिए आप खीर भी कान्हा जी को अर्पित कर सकते हैं.

Black Til

काले तिल भगवान कृष्ण को अर्पित किए जाते हैं, इसलिए काले तिल से बनी मिठाई भी उन्हें चढ़ाई जा सकती है.

Dhaniya Panjiri

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में धनिये की पंजीरी बनाकर भोग लगाया जाता है, जिससे व्रत रखने वाले लोगों का व्रत खुलता है तो आप भी धनिये से पंजीरी भोग में बना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story