Anant Chaturdashi 2023

घर पर ऐसे करें भगवान गणेश मूर्ति का विसर्जन, ध्यान में रखें ये जरूरी बातें

Renu Akarniya
Sep 26, 2023

Anant Chaturdashi 2023 Date

28 सितंबर 2023 को गणेश अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी, इस दिन बप्पा की मू्र्ति का विसर्जन करने का आखिर दिन होगा. जिसके बाद गणेश उत्सव समाप्त हो जाएगा.

Ganesh Visarjan 2023

इस जिन लोगों ने गणपति बप्पा की मूर्ति को अपने घर में विराजमान किया है वे इस दिन मूर्ति विसर्जन कर दें.

Ganesh Visarjan Upay

इस दिन बप्पा का विसर्जन करने पर आपको कुछ खास बातें जरूर ध्यान में रखें.

Ganesh Visarjan Puja

भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन से पहले विधि-विधान से उनकी पूजा, आरती करें, उन्हें रोली, चंदन की टीका लगाएं.

Lord Ganesh Bhog

पूजा करने के बाद बप्पा को पसंदीदा भोग लगाएं साथ ही दूर्वा अर्पित करना न भूलें.

Ganesh Visarjan at Home

इसके बाद अगर आप घर में विसर्जन कर रहे हैं तो घर के मेन गेट के बाहर एक बाल्टी या बर्तन में पानी, गंगाजल, चावल के कुछ दानें और रोली चंदन और फूल ड़ालें.

Ganesh Visarjan Vidhi

इसके बाद बप्पा के साथ रखी छोटी भगवान गणेश की मूर्ति को हल्का सरका लें फिर गणेशजी के जयकारे लगाते हुए बप्पा की मूर्ति को गोदी में लें.

Ganesh Visarjan Kaise kare

ध्यान रहें भगवान गणेश का मुख सामने की ओर रहे. घर के बाहर आने पर बर्तन के पास मूर्ति को रख कर दोबारा से आरती करें और भगवान गणेश को दो बार पानी में डूबकी लगाकर तीसरी बार पानी में छोड़ दें.

Ganesh Visarjan Water Use

मिट्टी के पानी में घुलने के बाद इस पानी को आप पौधों में ड़ाल दें या नया पौधा लगा लें, लेकिन ध्यान रहें कि तुलसी में न ही यह पानी ड़ाले और न ही तुलसी का पौधा लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story