Dussehra 2023

रावण दहन देखने का बना रहे हैं प्लान तो दिल्ली की ये 5 जगह हैं सबसे बेस्ट

Renu Akarniya
Oct 22, 2023

Dussehra Kahani

अपनी पत्नी देवी सीता को रावण की कैद से मुक्त कराने के लिए दस मुंह वाले रावण पर भगवान राम की जीत का प्रतीक है विजयादशमी का पर्व.

Dussehra in Delhi

विजयादशमी को दशहरे के नाम से भी जाना जाता है. दशहरे के दिन रामलीला मेलों, गरबा और डांडिया रातों से सजाया जाता है.

Best Places In Delhi For Dussehra 2023

आइए जानते हैं कि दिल्ली में कहां आप दशहरा देखने के लिए जा सकते हैं.

Delhi Ramlila Maidan

दिल्ली का रामलीला मैदान में देशभर से हजारों लोग आते हैं. रामलील मैदान रावण दहन के लिए सबसे प्रसिद्धि जगहों में से एक है.

Red Fort Ramlila

दशहरा देखने के लिए लाल किला एक और फेमस जगह है. लव कुश रामलीला समिति द्वारा आयोजित, दिल्ली के लाल किले में कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होते हैं और आधी रात तक चलते हैं.

DDA Ground, NSP

डीडीए ग्राउंड दिल्ली के सबसे पुराने स्थानों में से एक है जहां नवरात्रि और दशहरा के दौरान राम लीला का आयोजन किया जाता है.

Jawahar Lal Nehru Stadium

दशहरा में रावण दहन के लिए जेएलएन स्टेडियम भी बेस्ट है.

Janakpuri Ramlila Ground

दिल्ली के जनकपुरी रामलीला मैदान में दशहरा त्योहार के रावण दहन के लिए यहां जाना भी बेस्ट है.

VIEW ALL

Read Next Story