Weather Update: इस हफ्ते भारत के 11 राज्यों में होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड

Deepak Yadav
Nov 23, 2024

देश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. ऐसे में कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं दिल्ली और हरियाणा में कोहरे की चादर भी देखने को मिल रही है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भारत के कई राज्यों में ठंड पड़ने का अनुमान है. ऐसे में आंघ्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों और तमिलनाडु में तेज बारिश का अनुमान है.

मौसम का पूर्वानुमान

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 21 से 24 नवंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है. यह बारिश क्षेत्र के निवासियों के लिए चिंता का विषय बन सकती है. इसके अलावा, केरल और मेघालय में 26 और 27 नवंबर को भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है. यह मौसम परिवर्तन कृषि और दैनिक जीवन पर प्रभाव डाल सकता है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश

असम, मेघालय और मणिपुर में मूसलधार बारिश की आशंका है. इन राज्यों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश की संभावना है, जो मौसम को ठंडा कर सकती है.

उत्तर भारत में कोहरा

अगले दो दिन में पूरे उत्तर भारत में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है. खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम घना कोहरा छा सकता है. यह दृश्यता को प्रभावित कर सकता है, जिससे यात्रा में बाधा आ सकती है.

तापमान में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. यह ठंड बढ़ने का संकेत है, जो स्वास्थ्य के लिए भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कुल 11 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस प्रकार के मौसम परिवर्तन से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story