Blood Group: 'खरा सोना' होता है यह ब्लड ग्रुप, होता है काफी महंगा
Deepak Yadav
Dec 05, 2024
अगर देखा जाए तो आमतौर पर इंसानों में ए, बी, एबी और ओ पॉजिटिव और नेगेटिव जैसे 8 तरह के ब्लड ग्रुप पाए जाते हैं.
लेकिन लोग यह नहीं जानते होंगे कि एक ब्लड ग्रुप ऐसा होता है, जिसे गोल्डन ब्लड ग्रुप भी कहा जाता है.
आपको बता दें कि इस ब्लड ग्रुप का नाम आरएच नल ब्लड ग्रुप है. यह ग्रुप उन इंसानों में मिलता है, जिनमें आरएच फैक्टर नल होता है.
वहीं एक रिसर्च में यह खुलासा हुआ कि यह ब्लड ग्रुप पुरी दुनिया में महज 45 लोगों में ही पाया जाता है.
वहीं इस ब्लड ग्रुप का एक खासियत भी है कि यह ब्लड ग्रुप दुसरे सभी ग्रुप से मैच कर जाता है और जरूरत पड़ने पर इसे किसी भी व्यक्ति को चढ़ाया जा सकता है.
लेकिन आरएच नल ब्लड ग्रुप वाले लोगों को सिर्फ यहीं खुन चढ़ाया जा सकता है. वहीं यह खून काफी दुर्लभ होने की वजह से काफी महंगा भी है.
आपको बता दें कि इस ब्लड ग्रुप का खोज 1960 में हुई थी.
आरएच नल ब्लड ग्रुप में एंटीजन नहीं होता, वहीं ऐसे ब्लड ग्रुप वाले लोग अक्सर एनीमिया से जूझता रहता है.
RH रेड ब्लड सेल्स की सतह मौजूद एक प्रोटीन होता है. वहीं देखा जाए तो आम व्यक्ति के शरीर में Rh या तो पॉजिटव होता है या तो नेगेटिव. लेकिन इस इसान की बॉडी में RH NULL ब्लड ग्रुप होता है उसके शरीर में Rh न तो पॉजिटिव होता है और न ही नेगेटिव होता है.
Disclaimer
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.