problem

आज के समय में देखा जाए तो बहुत से इलाके ऐसे हैं जहां रोड पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Zee News Desk
Jul 14, 2023

cars

अगर आप भी इसी परेशानी के कारण से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं तो हम आपको ऐसी गाडियां बताएंगे जो पानी भारी सड़कों पर बड़े आराम से निकल जाएंगी.

ground clearance

बारिश के मौसम में ज्यादातर हाई ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारें ही कमयाब होती हैं.

Scorpio

महिंद्रा की सबसे फेमस कारों में से एक Scorpio काफी दमदार है. अगर इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो वह 209mm का है.

THAR

इस मामले में महिंद्रा भी आगे है, अगर थार के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात की जाए तो 226mm हैं.

Tata Nexon

इस मामले में टाटा की Nexon भी काफी आगे है, जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस 209 mm है.

Kia sonet

Kia की गाडियों ने मार्केट में आते ही पकड़ बना ली थी. अगर Kia sonet की बात करें तो ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है.

Kiger

अगर आप कोई सस्ती गाड़ी देख रहे हैं तो इसकी शुरूआती कीमत 6.5 लाख है और इसके साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 205mm है.

Brezza

मारुति की सबसे बेस्ट कारों में से एक Brezza की ग्राउंड क्लीयरेंस 198mm है.

Jimny

हाल ही में मार्केट में आई मारुति की पहली 4x4 कार जिम्नी का ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है, जो इसे और भी ज्यादा खास बनाता है.

VIEW ALL

Read Next Story