जैतून से मालिश करें-

रोजाना जैतून के तेल से 10 मिनट तक माथे की मालिश करें. ऐसा करने से चेहरे की झुर्रियां कम होने लगेगी.

Nikita Chauhan
Jul 28, 2023

नींबू से मालिश करें-

चेहरे की झुर्रियां दूर करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करना सबसे फायदेमंद साबित हो सकता है. नींबू में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

रात में ऐसे करें नींबू से मालिश-

रात को सोने से पहले नींबू के रस में नारियल तेल की बूंदें मिलाएं और इससे चेहरे की मालिश करें. इसके बाद गरम पानी में टॉवेल को भिगोएं और इसे चेहरे पर लगाएं. सुबह चेहरा वॉश करें.

एलोवेरा का करें इस्तेमाल-

एलोवेरा का महीने भर के इस्तेमाल करने से झुर्रियों की समस्या हमेशा के लिए दूर हो सकती है. एलोवेरा जेल से माथे की मसाज कर सकते हैं ये सिलवटें दूर करने में मदद करता है.

एलोवेरा और अंडे का पैक लगाएं-

एलोवेरा और अंडे की सफेदी दोनों में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें फिर गुनगुने पानी से धो लें.

उबटन का करें इस्तेमाल-

नेचुरल चीजों की मदद से भी आप चेहरे की झुर्रियों को दूर कर सकते हैं. बस ध्यान रखें उबटन ज्यादा सूखे नहीं. हल्का सा सूखने पर चेहरा धो लें.

घर में रखी ये चीजे भी करें इस्तेमाल-

बेसन, हल्दी और दही, गुलाबजल, दूध के साथ बना उबटन सबसे बेस्ट और असरदार होता है.

VIEW ALL

Read Next Story