गाजियाबाद के कॉलेज में ABVP नेता पर जानलेवा हमला, नहीं चली गोली वरना चली जाती जान
Ghaziabad MM College Firing: गाजियाबाद के एम एम डिग्री कॉलेज में कल एमकॉम के एडमिशन का आखिरी दिन था. इसको लेकर एबीवीपी छात्र नेता विपुल शर्मा कॉलेज पहुंचे थे, जहां छात्रों के दूसरे गुट के कुछ छात्रों ने उन्हें घेर लिया विपुल ने किसी तरह प्रिंसिपल कॉलेज में पहुंचकर बचने का प्रयास किया. तब वहां पर कुछ और भी युवक पहुंच गए और विपुल को प्रिंसिपल ऑफिस से बाहर निकाल कर उसके साथ मारपीट कर उसे पर पिस्टल लोड कर कर मारने प्रयास किया, गनीमत रही के गोली नहीं चल पाई बीच में प्रिंसिपल और स्टाफ के आ जाने के कारण किसी तरह एबीवीपी नेता अपनी जान बचा पाया.