हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को दी पंचायत चुनाव कराने की इजाजत, कहा- तय करें कब होंगे
Advertisement

हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को दी पंचायत चुनाव कराने की इजाजत, कहा- तय करें कब होंगे

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को हरियाणा में पंचायत चुनाव कराने की अनुमति सरकार को दे दी. पंचायत चुनाव को लेकर चली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि हरियाणा सरकार तय करेगी चुनाव कब होंगे.

हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को दी पंचायत चुनाव कराने की इजाजत, कहा- तय करें कब होंगे

नई दिल्ली : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को हरियाणा में पंचायत चुनाव कराने की अनुमति सरकार को दे दी. पंचायत चुनाव को लेकर चली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि हरियाणा सरकार तय करेगी चुनाव कब होंगे. नगर निकाय चुनाव को लेकर अब 10 मई को सुनवाई होगी. 

दरअसल हरियाणा सरकार ने एक अर्जी दायर कर पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी. हरियाणा सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि  पिछले साल 23 फरवरी को ही पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो चुका है, इसलिए जल्द ही चुनाव कराए जाने चाहिए. पंचायती राज एक्ट के दूसरे संशोधन के कुछ प्रविधान को हाईकोर्ट में 13 याचिकाएं दायर कर चुनौती दी हुई है.

WATCH LIVE TV 

याचिका में संशोधन पर उठाए सवाल 

इससे पहले याचिकाकर्ता ने राज्य के पंचायत विभाग द्वारा 15 अप्रैल को अधिसूचित हरियाणा पंचायती राज (द्वितीय संशोधन) अधिनियम 2020 को भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक बताते हुए उसे रद्द किए जाने की मांग की है.

याचिका में कहा गया है कि इस संशोधन के तहत की गई अधिसूचना के तहत पंचायती राज में 8 प्रतिशत सीटें बीसी-ए वर्ग के लिए आरक्षित की गई हैं. साथ ही यह तय किया गया है कि न्यूनतम सीटें दो से कम नहीं होनी चाहिए. 

Trending news