हरियाणा में सेना भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी, इन अभ्यर्थियों को करना पड़ेगा एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड
trendingNow,recommendedStories0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1470064

हरियाणा में सेना भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी, इन अभ्यर्थियों को करना पड़ेगा एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड

हरियाणा में सेना भर्ती चल रही है. इसको लेकर एक नया शेड्यूल जारी किया है. इसको लेकर रोहतक के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि भर्ती की तारीखों में बदलाव किया गया है. इसलिए एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करना पड़ेगा.

हरियाणा में सेना भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी, इन अभ्यर्थियों को करना पड़ेगा एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड

Chandigarh: हरियाणा में सेना भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी किया गया है. नए शेड्यूल में तारीखों में बदलाव किया गया है. इसलिए अंबाला जोन के अभ्यर्थियों को दोबारा से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे, ताकि एडमिट कार्ड पर अपडेट तारीख आ जाए. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लेह के बीच से सफर होगा सुहाना, मई से BRO की मंजूरी के बाद दौड़ेंगी बसें

सेना भर्ती कार्यालय, रोहतक के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि नए शोड्यूल में तिथियों में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली क्षेत्र के लिए सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/सोल्जर टेक्निकल वेटरनरी की भर्ती की तारीख 8 दिसंबर है. वहीं अंबाला जोन के लिए पहले भर्ती की तारीख 9 दिसंबर थी, जो कि अब 10 दिसंबर कर दी गई है. वहीं पहले अंबाला जोन आरटी जेसीओ की भर्ती के लिए तारीख 11 दिसंबर थी, जिसे अब 12 दिसंबर कर दिया गया है.

वहीं उन्होंने कहा कि अंबाला जोन के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड को दोबारा डाउनलोड करना होगा और अधिक जानकारी वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर हासिल की जा सकती है. इसके बावजूद भी अगर कोई परेशानी आती है तो भर्ती कार्यालय रोहतक में संपर्क किया जा सकता है. 

कर्नल दीपक कटारिया ने आगे बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट/वेटरनरी तथा आरटी जेसीओ की भर्ती के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. वहीं उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने उपरोक्त पदों के लिए पंजीकरण किया था, उन्हें अपना एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करना होगा.

Trending news