Rohtak को CM मनोहर लाल ने दिया 77 करोड़ का तोहफा, वहीं राज्य को मिली 2700 करोड़ रुपये की सौगात
Rohtak Hindi News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में आज 2700 करोड़ रुपये की सौगात दी, जिसमें से 77 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास रोहतक के लिए भी किया है.
Trending Photos
)
Rohtak News: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की मौजूदगी में 77 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में आज 2700 करोड़ रुपये की सौगात दी, जिसमें से 77 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास रोहतक के लिए भी किया है.
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया, जिसमें भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इन योजनाओं के शिलान्यास को लेकर रामचंद्र जांगड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों के हितैषी बनने वाले नेता आज के दिन किसानों के लिए किए गए काम देख लें. उनके समय में तो दो 2 रुपये के चेक देकर किसानों का मजाक उड़ाया जाता था. मौजूदा सरकार ने किसान हित के लिए बहुत से कदम उठाए हैं. कांग्रेस सरकार के दौरान तो हर बार फसलें डूब जाती थी और मुआवजा भी नहीं मिलता था.
रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 9 साल के शासनकाल में हरियाणा प्रदेश घोटाले, भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, नौकरी बेचने और किसानों की जमीन लूटने के मामले में नंबर वन था. वहीं उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल दिल्ली को संभाल नहीं पा रहे हैं, इसलिए हरियाणा पर बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं. जो मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली में शुरू किए गए थे, आज उनमें घास उगी हुई है और आवारा पशु घूमते हुए नजर आ रहे हैं. केजरीवाल अब केवल ओछी राजनीति करने पर लगे हुए हैं.
वहीं देश में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के इकट्ठा होने पर भी चुटकी लेते हुए रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि 24 की बजाय चाहे 48 दल इकट्ठे क्यों ना हो जाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने वह नहीं टिक पाएंगे. इकट्ठा होने वाले दल ईडी और सीबीआई से डरे हुए लोग हैं.
Input: राज टाकिया