राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिरसा में किया मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ
Advertisement

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिरसा में किया मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

Sirsa Medical Collage : 539 बिस्तर के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पर करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत आएगी. 22 एकड़ भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 100 सीटें होंगी.  

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिरसा में किया मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

सिरसा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कुरुक्षेत्र से सिरसा में राजकीय मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल शिलान्यास किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी  मौजूद रहे. सिरसा के विधायक और पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा ने मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया.  

पत्रकारों से बातचीत में विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि आज का दिन सिरसा के लिए ऐतिहासिक दिन है. एक बड़ी मांग आज पूरी हो गई है. सिरसा को एक बड़े अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की दरकार थी. उन्होंने भी विधानसभा में इस मांग को उठाया और मुख्यमंत्री से भी इस कॉलेज को शीघ्र शुरू करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें : MCD चुनाव के ठीक पहले केंद्र सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 1.35 करोड़ लोगों को मिलेगा 'स्पेशल गिफ्ट'

उन्होंने कहा कि सिरसा की अरोड़वश धर्मशाला और सिरसा मेडिकल कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस वर्ष में ही शुरू करने को लेकर आश्वस्त किया था और उन्होंने अपना वादा पूरा किया. पिछले दिनों अरोड़वश धर्मशाला का शिलान्यास हुआ था और अब राष्ट्रपति के हाथों से मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल गई.

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की धर्म धरा से सिरसा की धर्म नगरी को तोहफा मिला है. विधायक ने कहा कि 539 बिस्तर के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पर करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत आएगी. सिरसा के 100 किलोमीटर के दायरे में लोगों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा. 22 एकड़ भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 100 सीटें होंगी.  

 

 

Trending news