Delhi Weather: बारिश के बाद गर्मी से हो जाए सावधान! कई इलाकों में पारा 40 के पार जाने की आशंका
Advertisement

Delhi Weather: बारिश के बाद गर्मी से हो जाए सावधान! कई इलाकों में पारा 40 के पार जाने की आशंका

Delhi Weather: 15-16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. 17 अप्रैल के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है

Delhi Weather: बारिश के बाद गर्मी से हो जाए सावधान! कई इलाकों में पारा 40 के पार जाने की आशंका

Delhi Weather: दिल्ली में कुछ समय तक शुष्क मौसम की स्थिति रह सकती है, जिसकी वजह से आने वाले सप्ताह में राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया. जो इस साल का अब तक का सबसे अधिक तापमान वाला दिन था. भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है और असमान्य रूप से लू वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है.

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम एक सप्ताह दिल्ली में शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान है. पश्चिमी विक्षोभ की अनुपस्थिति में 15-16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. 17 अप्रैल के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है, लेकिन ‘लू चलने की फिलहाल आंशका’ नहीं है. गौरतलब है कि मैदानी इलाकों में अधिकतम तापान 40 डिग्री होने, तटीय इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री होने और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर ‘लू’ की घोषणा की जाती है.

ये भी पढ़ेंः Summer Juices: गर्मी के लिए हो जाए तैयार! बॉडी को कूल, फ्रेश और हेल्दी रखने में मदद करेंगी ये 5 ड्रिंक

स्काईमेट के उपाध्यक्ष की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में अगले 10 दिनों तक मानसून पूर्व की गतिविधि होने की संभावना नहीं है, जिसकी वजह से तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. अप्रैल के अंत में लू जैसी स्थितियां उत्पन्न होने की आशंका है.

(इनपुटः भाषा)

Trending news