MICKEL GANG: दिल्ली पुलिस ने किया भांडा फोड़, चैनई से दिल्ली चोरी करने आता था परिवार
Advertisement

MICKEL GANG: दिल्ली पुलिस ने किया भांडा फोड़, चैनई से दिल्ली चोरी करने आता था परिवार

दिल्ली-NCR में इन दिनों चोरी की वारदात तेजी से बढ़ती जा रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह पूरा गैंग चोरी करने के लिए चैनई से दिल्ली आता था और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. जानें क्या है पूरा मामला... 

MICKEL GANG: दिल्ली पुलिस ने किया भांडा फोड़, चैनई से दिल्ली चोरी करने आता था परिवार

MICKEL GANG: नोएडा में गाड़ियों का शीशा तोड़ कर लेपटॉप और अन्य सामान चोरी करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह चैनई से दिल्ली आकर वरदातों को अंजाम देते है और इतना ही नहीं सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं और आपस में रिश्तेदार है. मदन गिरी गैंग के लोग है. पाश इलाके मे महंगे किराए का फ्लैट लेकर रहते थे.

गैंग के सरगना माइकल पर 46 मुकदमें दर्ज है. गैंग में शामिल अन्य लोगों, जैसेः- अमित पर 29 मुकदमे दर्ज है, विक्रम पर 16 मुकदमें और विग्नेश पर 17 मुकदमें दर्ज हैं. यह पूरा गैंग दोपहर में रेकी करता था. इसके बाद शाम 6 से 7 बजे तक वरदातों को अंजाम देता था. इस गैंग के एक सदस्य राहुल पर दिल्ली पुलिस पहले से ही नजर गढ़ा हुई थी.

ये भी पढ़ेंः बढ़ते अपराध के खिलाफ बाजार और दुकानें रहीं बंद, लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जताजा रोष

बता दें कि दो लोग स्कूटी से चलते थे वारदात को अंजाम देने के लिए और एक गुलेल से गाड़ी का शीशा तोड़ता था. यह पूरा गैंग एक दिन में 7 से 8 घटनाओं को अंजाम देते थे. पंजाब, दिल्ली चैनई में वरदातों को अंजाम दिया करते थे. गैंग के पास से 27 लेपटॉप, 4 बैग, एक कैमरा, 3 मोबाइल, स्मार्ट वॉच चश्मे आदि बदमाद किए गए हैं.

(इनपुटः असाइमेंट)

Trending news