Corona Update: कोरोना की रफ्तार हुई तेज, 19 हजार के पार एक्टिव केस, 3100 से ज्यादा नए मामले आए सामने
Advertisement

Corona Update: कोरोना की रफ्तार हुई तेज, 19 हजार के पार एक्टिव केस, 3100 से ज्यादा नए मामले आए सामने

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए हैं. मगर ये आकंड़ा बीते शनिवार की की तुलना में 5.0% कम हैं. शनिवार को 3324 नए केस सामने आए थे.

Corona Update: कोरोना की रफ्तार हुई तेज, 19 हजार के पार एक्टिव केस, 3100 से ज्यादा नए मामले आए सामने

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए हैं. मगर ये आकंड़ा बीते शनिवार की की तुलना में 5.0% कम हैं. शनिवार को 3324 नए केस सामने आए थे. फिलहाल, भारत में एक्टिव केस 19500 हो गए हैं.

इसी के साथ अगर 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो दिल्ली में सबसे ज्यादा 1,485 केस मिले हैं. तो वहीं, हरियाणा में 479, केरल में 314, उत्तर प्रदेश में 268 और महाराष्ट्र में 169 नए मामले सामने आए हैं. बीते रविवार को कुल केस में से 86.0% इन्हीं 5 राज्यों से सामने आए हैं.

ये भी पढ़ेंः Weather Update: दिल्ली-NCR में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में बारिश के आसार

केवल दिल्ली से 47.04% केस सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है. अब तक देश में 5,23,869 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं. बता दें कि भारत में रिकवरी रेट 98.74% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 2,723 मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं.

देश में 4,25,38,976 लोग अभी तक ठीक हुए हैं. इसी के साथ देश में एक्टिव केस पिछले 24 घंटे में 408 बढ़े हैं. कुल 19,500 एक्टिव केस हो गए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news