Rohtak News: भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बिप्लब देव को नसीहत, मणिपुर की घटना से देश शर्मसार, हरियाणा नहीं पहले उसे संभाले
Rohtak News: त्रिपुरा के पूर्व CM व भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नसीहत दी, वहीं बाढ़ के मुद्दे पर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा.
Trending Photos
)
Rohtak News: हरियाणा के पूर्व CM व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रोहतक स्थित अपने आवास पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने त्रिपुरा के पूर्व CM व भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर नसीहत दी. हुड्डा ने कहा कि बिप्लब देव नॉर्थ ईस्ट स्टेट को देखें वहां क्या हो रहा है. मणिपुर में हुई घटना से देश शर्मसार है, हरियाणा के बारे में सोचने से पहले उसे संभालें.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रोहतक के सांपला स्थित नई अनाज मंडी में BJP पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब कुमार देव कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इनका जनता से कोई सरोकार नहीं है. वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें हरियाणा में आई बाढ़ का जिम्मेदार बताया.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: यमुना के बाद हिंडन ने मचाया कोहराम, गाजियाबाद में दो युवकों की डूबने से मौत
बाढ़ पर जताई चिंता
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाढ़ के मामले को लेकर भी हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में 10 फीट तक पानी भरा हुआ है और वहां पर अगली फसल भी बोने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. ऐसे में सरकार पोर्टल पर नुकसान दर्ज करने की बात कह रही है, जो किसानों के साथ भद्दा मजाक है. सरकार को चाहिए कि तुरंत 40 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा दे, क्या सरकार को किसानों का नुकसान नजर नहीं आ रहा?
पंजाब-दिल्ली और हरियाणआ सरकार पर तंज
पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह तीनों राज्य सरकार पहले से प्रबंध कर लेती तो किसी भी राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती. कांग्रेस शासनकाल के दौरान यमुना में 8 लाख क्यूसेक तक पानी छोड़ा गया, लेकिन ऐसे हालात उत्पन्न नहीं हुए.
गठबंधन के सवालों का जवाब
INDIA गठबंधन पर सवाल उठाने वाले लोगों को जवाब देते हुए हुज्जा ने कहा है कि अब कांग्रेस चक दे इंडिया करेगी. भाजपा के लोग परेशान हैं, इसलिए कांग्रेस को टारगेट किया जा रहा है. इन्होंने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला की जनसभा में हुए हंगामे को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि किसी भी व्यक्ति को किसी की जनसभा को खराब करने का कोई अधिकार नहीं है.
Input- Raj Takiya