कैथल में खुलेगा भगवान परशुराम के नाम पर मेडिकल कॉलेज, CM ने की और कई बड़ी घोषणाएं
Advertisement

कैथल में खुलेगा भगवान परशुराम के नाम पर मेडिकल कॉलेज, CM ने की और कई बड़ी घोषणाएं

करनाल में भगवान परशुराम महाकुंभ समारोह का आयोजन किया गया जहां सीएम मनोहर लाल ने हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा. 

कैथल में खुलेगा भगवान परशुराम के नाम पर मेडिकल कॉलेज, CM ने की और कई बड़ी घोषणाएं

कमरजीत सिंह/ नई दिल्ली: हरियाणा में करनाल के सेक्टर 12  में भगवान परशुराम महाकुंभ का आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) रहे. समारोह में मंच पर मौजूद नेताओं ने सीएम का स्वागत किया. सीएम के साथ मंच पर सांसद अरविंद शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, सांसद संजय भाटिया मौजूद रहे. समारोह में प्रदेश भर से हजारों लोग पहुंचे, जिसमें  प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंचे. 

CM मनोहर लाल ने संबोधन में बताया ब्राह्मण का अर्थ
भगवान परशुराम महाकुंभ राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों को संबोधित किया. समारोह में मौजूद हजारों की संख्या में आए लोगों का अभिनंदन करते हुए सीएम ने भगवान परशुराम को नमन किया. उन्होंने कहा कि शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान भगवान परशुराम को था, अन्याय के खिलाफ हमेशा उन्होंने शस्त्र उठाए थे. साथ ही उन्होंने ब्राह्मण का अर्थ बताते हुए कहा कि जो ब्रह्म को जानता है, जो भगवान से मिलाता है, वो ब्राह्मण है. ब्राह्मण समाज का दर्जा सबसे ऊपर और उसे हमेशा ऊपर रखने का काम समाज के लोगों ने किया है और करते रहेंगे. साथ ही सीएम ने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को गिनवाया और कई बड़ी घोषणाएं भी कीं.  समारोह में मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष हर छोटी बात में से कुछ न कुछ मतलब निकाल लेते हैं. 

ये भी पढ़ें: Adesh Gupta के इस्तीफा के बाद Virendra Sachdeva बने दिल्ली BJP के नए अध्यक्ष

मंच से CM मनोहर लाल ये की घोषणा
-फव्वारा चौक का नाम मति दास सती दास चौक रखा जाएगा.
-महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आचार्य चाणक्य के नाम से चेयर स्थापित की जाएगी.
-पुजारी और पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाया जाएगा और पुजारी और पुरोहित का कुशलता के आधार पर वेतन भी फिक्स किया जाएगा.
-गौड़ ब्राह्मण कॉलेज के 100 सीटें होंगी, जिसमें से 35 MS, MD की सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
-कैथल में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम के नाम से ही रखा जाएगा.
-भगवान परशुराम का जन्मदिन गैजेटेड छुट्टी होगी. 
-पहरावर की जमीन गौड़ ब्राह्मण समाज को मिलेगी.
-भगवान परशुराम के चित्र की डाक टिकट भी जारी की जाएगी.
-परशुराम सेवा सदन के नाम से 2000 हजार गज का प्लॉट दिया जाएगा.
-परशुराम चौक से गांधी चौक तक के मार्ग का नाम भगवान परशुराम मार्ग रखा जाएगा. 
-शहर के अंदर कोई बड़ा पार्क मिलेगा तो उसमें भगवान परशुराम की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी.

Trending news