बीजेपी नेता हरीश खुराना के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की कोर्ट ने दी मंजूरी, जानें पूरा मामला
Advertisement

बीजेपी नेता हरीश खुराना के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की कोर्ट ने दी मंजूरी, जानें पूरा मामला

सुशील कुमार ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं इसलिए सुशील कुमार ने शिकायत वापस ले ली है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक शिकायतकर्ता को बीजेपी नेता हरीश खुराना के खिलाफ मानहानि की शिकायत वापस लेने की अनुमति दे दी है. शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने कोर्ट से शिकायत वापस लेने की इजाजत मांगी थी.

इससे पहले शिकायतकर्ता का आरोप था कि बीजेपी नेताओं ने इसी साल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाले शख्स के तौर पर उसका नाम उछाला, जिससे उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची.

सुशील कुमार ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं इसलिए सुशील कुमार ने शिकायत वापस ले ली है. बता दें कि 4 मई 2019 को दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान एक शख्स ने अरविंद केजरीवाल को एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल को थप्‍पड़ मारने वाले की पत्‍नी ने बताई वजह, जानें क्‍यों किया हमला

इसके बाद हरीश खुराना के अपने ट्वीट में सुशील कुमार की तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि सुशील ने केजरीवाल को थप्पड़ मारा था और वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. 

इसके बाद सुशील कुमार ने हरीश खुराना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था. 

Trending news