दिल्ली: कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा, एक महीने पहले छोड़ी थी AAP
Advertisement

दिल्ली: कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा, एक महीने पहले छोड़ी थी AAP

अलका ने अपने समर्थकों के साथ पीसी चाको से मुलाकात कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली.

(साभार @INCDelhi)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP)से इस्तीफा देने के एक महीने के बाद चांदनी चौक की पूर्व विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) शनिवार को कांग्रेस (Congress)  में शामिल हो गईं. इस दौरान कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश प्रभारी पी.सी. चाको मौजूद थे. अलका ने अपने समर्थकों के साथ चाको से मुलाकात कर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली.

अलका लांबा ने ट्वीट किया कि उन्हें पांच रुपये की रसीद प्राप्त हो गई है और वह कांग्रेस की आधिकारिक सदस्य बन गई हैं. लांबा ने गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष से मुलाकात की थी.

लांबा ने 6 सितंबर को आप से इस्तीफा देते हुए घोषणा की थी कि वह सोनिया गांधी के आवास पर उनकी उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल होंगी.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष लांबा आप में शामिल होने से पहले कांग्रेस में 20 साल रह चुकी थीं. आप में शामिल होने के बाद 2015 विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक से वह विधायक चुनी गईं.

लांबा को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल के आधार पर 19 सितंबर को अयोग्य घोषित कर दिया था.

वह शुक्रवार को ही पार्टी में शामिल होने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह शनिवार को शामिल होंगी.

Trending news