दिल्ली में कोरोना मामलों में आई कमी लेकिन इस वजह से बढ़ी चिंता, जानिए Latest Data
Advertisement

दिल्ली में कोरोना मामलों में आई कमी लेकिन इस वजह से बढ़ी चिंता, जानिए Latest Data

दिल्ली वासियों (Delhiites) के लिए कोरोना (Corona) को लेकर एक बड़ी खुशखबरी है. आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों (Corona Cases) में कमी आई है. लेकिन इसके साथ ही बढ़ते मौत के मामलों (Death Cases) ने लगातार चिंता बढ़ाई हुई है.

दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी

नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 12,306 केस आए और संक्रमण दर (Infection Rate) 21.48% हुई. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 68,730 हुई. 24 घंटे में 43 मरीजों की मौत हो चुकी है. आपको बता दें कि 10 जून के बाद मौत का आंकड़ा (Death Rate) सबसे ज्यादा रहा. 10 जून को 44 मरीजों की मौत हुई थी.

  1. दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी
  2. बढ़ते मौत के मामले चिंताजनक
  3. 10 जून के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत दर्ज

एक दिन में सबसे ज्यादा मौत

तीसरी लहर (Third Wave) में 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई. आज राजधानी दिल्ली में 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जनवरी में अब तक 397 मरीजों की मौत का आंकड़ा सामने आया है. पिछले 24 घंटों में 43 मरीजों (Patients) की मौत हुई है. 10 जून के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत आज दर्ज (Record) की गई है.

क्या कहते हैं आंकड़े ?

कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,503 है. होम आइसोलेशन (Home Isolation) में 53,593 मरीज हैं. आपको बता दें कि सक्रिय कोरोना मरीजों (Active Corona Patients) की दर 3.90% और रिकवरी दर (Recovery Rate) 94.64% है. पिछले 24 घंटे में 12,306 केस सामने आए जिसके बाद कुल आंकड़ा 17,60,272 हो गया है. साथ ही आपको बता दें कि 24 घंटे में 18,815 मरीज डिस्चार्ज (Discharge) हुए जिसके बाद इसका कुल आंकड़ा 16,66,039 हुआ.

ये भी पढें: देश में 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने नहीं ली सेकेंड डोज, सरकार भेज रही रिमाइंडर

पिछले 24 घंटे में कितने टेस्ट हुए ?

- 24 घंटे में 57,290 टेस्ट (Test) हुए जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,42,71,893 हुआ
- इसमें 43,447 RTPCR टेस्ट और 13,843 एंटीजन (Antigen) शामिल हैं 
- कंटेनमेंट जोन्स (Containment Zones) की संख्या 40,756 हैं
- कोरोना डेथ रेट (Corona Death Rate) 1.45% हो गया

दिल्ली में नहीं रुक रहीं कोरोना से मौतें

दिल्ली में कोरोना (Corona) की वजह से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इसने दिल्ली वासियों की चिंता बढ़ा दी है. हम आपको बीते कुछ महीनों में कोरोना से हुई मौतों (Deaths) की संख्या बताते हैं.
- सितंबर महीने में मौत: 5
- अक्टूबर महीने में मौत: 4
- नवंबर महीने में मौत: 7
- दिसंबर महीने में मौत: 9

ये भी पढें: कोरोना: सरकार ने बदले बच्चों और किशोरों के इलाज की गाइडलाइंस, जारी किए ये नए नियम

दिल्ली में जनवरी में 397 मौतें

दिल्ली (Delhi) में जनवरी महीने (January Month) में अब तक 397 मरीजों (Patients) की मौत (Death) हुई है. जानते हैं जनवरी महीने में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े... 
1 जनवरी- 1 मौत
2 जनवरी- 1 मौत
3 जनवरी- 1 मौत
4 जनवरी- 3 मौतें
5 जनवरी- 8 मौतें
6 जनवरी- 6 मौतें
7 जनवरी- 9 मौतें
8 जनवरी- 7 मौतें
9 जनवरी- 17 मौतें
10 जनवरी- 17 मौतें
11 जनवरी- 23 मौतें
12 जनवरी- 40 मौतें
13 जनवरी- 31 मौतें
14 जनवरी- 34 मौतें
15 जनवरी- 30 मौतें
16 जनवरी- 28 मौतें
17 जनवरी- 24 मौतें
18 जनवरी- 38 मौतें
19 जनवरी- 35 मौतें
20 जनवरी- 44 मौतें

LIVE TV

Trending news