Covid-19: फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मामले, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित, एक्टिव केस 8600 के पार
Advertisement

Covid-19: फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मामले, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित, एक्टिव केस 8600 के पार

COVID-19 in India: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोविड के कारण मरने वालों की संख्या छह और मौतों के साथ 5,30,824 हो गई है - महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मौत दर्ज की गई है.

Covid-19:  फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मामले, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित, एक्टिव केस 8600 के पार

Corona Cases In India: भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,590 केस दर्ज किए गए हैं यह संख्या146 दिनों में सबसे अधिक है. संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई.

मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरल बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या छह और मौतों के साथ 5,30,824 हो गई है. महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मौत दर्ज की गई है. दैनिक पॉजिटिविटी 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि वीकली पॉजिटिविटी 1.23 प्रतिशत आंकी गई. ताजा मामलों के साथ, भारत का कोविड-19 टैली 4,47,02,257 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश भर में  अब तक कोविड-रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. 

ऐसे फैला भारत में कोरोना
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Trending news